17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल.सर्राफा बाजार से 500 से अधिक कारीगर का होता है गुजारा

36 करोड़ का कारोबार प्रभावित केंद्र सरकार की ओर से आम बजट में स्वर्ण व हीरा आभूषण पर लगाये गये उत्पाद शुल्क के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों की 13 वें दिन भी हड़ताल जारी रही. हड़ताल शुरू होने के दौरान लगन की धूम थी, इसी कारण 36 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने का […]

36 करोड़ का कारोबार प्रभावित

केंद्र सरकार की ओर से आम बजट में स्वर्ण व हीरा आभूषण पर लगाये गये उत्पाद शुल्क के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों की 13 वें दिन भी हड़ताल जारी रही. हड़ताल शुरू होने के दौरान लगन की धूम थी, इसी कारण 36 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है. हड़ताल अभी भी जारी है.
भागलपुर : सोनापट्टी बाजार बंद होने के कारण जिले के 800 से अधिक व्यवसायी व कारीगर सर्राफा व्यवसाय से जुड़े हैं. इनमें 500 कारीगर हैं, जिनका धंधा पूरी तरह से चौपट है. वे दुकान के आगे ताश व लूडो खेल कर अपना समय बिता रहे हैं. कारीगरों के बीच आजीविका जुटाने तक पर आफत हो रहा है.
कारीगरों के बीच घर-परिवार चलाने का आफत
सर्राफा बाजार से 500 से अधिक कारीगर का गुजारा होता है. एक कारीगर का दैनिक भत्ता 200 से 300 रुपये है. कई ऐसे कारीगर भी हैं जो नौकरी के रूप में सर्राफा व्यवसायी के पास रहते हैं. इन्हें तो अब भी वेतन के रूप में मासिक तीन से चार हजार रुपये मिलता है, लेकिन अन्य दैनिक भत्ता कारीगर की स्थिति दयनीय है. वे कर्ज लेकर गुजारा करने को मजबूर हैं. कारीगर वर्ग में अधिकांश मुंदीचक व वारसलीगंज के रहनेवाले हैं.
जिला स्वर्णकार संघ की ओर से कारीगरों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है. कारीगरों का मानना है कि खुद को तो भोजन मिल जायेगा, लेकिन परिवार व बच्चों का गुजारा कैसे होगा. यदि यही स्थिति रही तो अपना पुश्तैनी धंधा छोड़ने को मजबूर होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें