जगदीशपुर : जगदीशपुर पीएचसी में एक बार फिर चिकित्सकों की के गायब रहने और लेट से आने की बात सामने आयी है. बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर का औचक निरीक्षण किया, तो डाॅ ज्योत्सना झा ड्यूटी से गायब थीं. वहां मौजूद मीरा देवी, धर्मेंद्र कुमार, गजाला खातून, आसिफ, गुलिस्तां आदि ने बीडीओ से शिकायत की वे लोग आठ बजे से ही चिकित्सक का इंतजार कर रहे हैं.
जांच के बाद बीडीओ ने उक्त चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी. उन्होंने बताया कि वह करीब 11 बजे पीएचसी पहुंचे थे. उस समय डाॅ ज्योत्सना की ड्यूटी थी. करीब आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद भी वह नहीं पहुंचीं. सुबह आठ बजे से ही डॉक्टर की ड्यूटी थी.