पीरपैंती : ईशीपुर थाना क्षेत्र के नामनगर की मजीदा खातून ने अपने पति बाघमारा (बोआरीजोर गोड्डा) के इस्माइल अंसारी व अन्य पर मारपीट कर घर से निकालने व धोखे से तलाकनामा पर हस्ताक्षर लेने की मोहर नहीं देने का मामला थाना में दर्ज कराया है. आवेदन में उसमें कहा है कि उसकी शादी तीन नवंबर 2013 को हुई थी. इसके बाद से ही ससुराल वाले उसके पिता से पांच लाख नकद व जमीन मांग रहे थे, जिसे देने से इनकार करने पर उसके पति,
बीबी साहबानो, मो सईद, मो इब्राहिम, बीबी सोमेला, मो इसलाम आदि ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. दो मार्च 2016 को पंचायत के नाम पर उससे तलाकनामा पर हस्ताक्षर करा लिया. अब वह लोग नियमानुसार विवाह में दिया समान तथा देने मेहर भी नहीं दे रहे हैं.