11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 17 तक हड़ताल पर रहेंगे स्वर्णकार

दूसरे दिन भी स्वर्णकारों ने लगाया नमो का टी स्टॉल और बेचा रसगुल्ला, डोसा व चाय भागलपुर : केंद्र सरकार की ओर से सोना व हीरा पर लगाये गये उत्पाद शुल्क के विरोध में गुरुवार को भी स्वर्णकारों की आठवें दिन हड़ताल जारी रही. 10 मार्च तक घोषित हड़ताल को आगे बढ़ाते हुए 17 मार्च […]

दूसरे दिन भी स्वर्णकारों ने लगाया नमो का टी स्टॉल और बेचा रसगुल्ला, डोसा व चाय

भागलपुर : केंद्र सरकार की ओर से सोना व हीरा पर लगाये गये उत्पाद शुल्क के विरोध में गुरुवार को भी स्वर्णकारों की आठवें दिन हड़ताल जारी रही. 10 मार्च तक घोषित हड़ताल को आगे बढ़ाते हुए 17 मार्च तक सर्राफा बाजार में हड़ताल की घोषणा की गयी.
अनोखा विरोध का तरीका अपना कर स्वर्णकारों ने दूसरे दिन भी नमो का टी स्टॉल लगाया और इसमें रसगुल्ला, डोसा व चाय बेचा. उनका कहना था कि लगता है कि अब सरकार स्वर्णकारों को दूसरे धंधे में जाने को विवश कर रही है. ऐसे में सोना-चांदी के आभूषण तैयार करने की बजाय मिठाई व नमकीन बनाने को विवश कर रही है.
केंद्र सरकार को उत्पाद शुल्क लेना होगा वापस : बुलो मंडल : स्वर्णकारों द्वारा दिये जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान सांसद बुलो मंडल के शिष्टमंडल के रूप में राजद जिला अध्यक्ष डॉ तिरूपतिनाथ यादव, प्रदेश महासचिव उसमान भाई, रमण साह, अर्जुन शर्मा पहुंचे. उत्पाद शुल्क लगाये जाने से बढ़ी समस्या पर दु:ख व्यक्त किया. शिष्टमंडल ने कहा कि सांसद बुलो मंडल एवं राजद स्वर्णकारों के साथ हैं.
इसके बाद स्वर्णकार संघ का शिष्टमंडल सांसद श्री मंडल से मिला. सांसद ने आश्वासन दिया कि संसद में उनकी मांगों को मजबूती से उठायेंगे. 2012 की तरह केंद्र सरकार को उत्पाद शुलक को वापस लेना होगा. शिष्टमंडल में कार्यवाहक अध्यक्ष पारसनाथ सोनी, कार्यवाहक सचिव विजय साह आदि शामिल थे. विरोध प्रदर्शन में गणेश, दिनेश भाई, मनोज साह, मुकेश झुनझुनवाला, अंकित, पंकज पोद्दार, सुशील साह, प्रमोद वर्मा, गौतम कड़ेल, गोपाल वर्मा, मुकेश साह, राकेश, रतन वर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें