भागलपुर : बिहार सरकार का सहकारिता मंत्रालय सहकारिता को हर घर में पहुंचायेगा. यह बात कृषि विवि में शनिवार को आये सूबे के सहकारिता मंत्री आलाेक मेहता ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग सहकारिता को हर हर में पहुंचाने के लिए एक योजना तैयार कर रहा है.
Advertisement
सहकारिता को हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य
भागलपुर : बिहार सरकार का सहकारिता मंत्रालय सहकारिता को हर घर में पहुंचायेगा. यह बात कृषि विवि में शनिवार को आये सूबे के सहकारिता मंत्री आलाेक मेहता ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग सहकारिता को हर हर में पहुंचाने के लिए एक योजना तैयार कर रहा है. सहकारिता […]
सहकारिता का लाभ हर घर को मिले, एेसा प्रयास किया जा रहा है. श्री मेहता ने बातचीत के दौरान कहा कि एेसे कमजोर वर्ग के परिवार के लोग जिन्हें कृषि और सहकारिता का लाभ नहीं मिल रहा, वहां तक इसे पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत परिवार के लोगों को कृषि के लिए किसान क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाया है. सहकारी बैंकों से लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे परिवार के लोगों को यह लाभ देना है. श्री मेहता ने कहा कि पैक्स के माध्यम से किसानों के धान को समर्थन मूल्य में खरीदा जा रहा है.
अभी तक पौने नौ लाख मैट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि सब्जी की खेती करने वाले किसानों को सब्जी का सही मूल्य नहीं मिल पाता है. वैसे किसान खेती से विमुख हो रहे हैं. इन किसानों को सब्जी उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. सहकारिता विभाग ऐसे किसानों को सब्जी का मूल्य मिले ऐसी व्यवस्था करेगा. उन्होंने बताया कि पैक्स से हर घर जुड़े ऐसी पहल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement