17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव में केंद्रीय विवि की पहल का स्वागत

भागलपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना कहलगांव स्थित विक्रमशिला विवि के भग्नावशेष के ही आसपास कराने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल का जोरदार स्वागत किया है. शनिवार को सांसद श्री दुबे ने कहा कि इस मामले में अब कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए क्योंकि […]

भागलपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना कहलगांव स्थित विक्रमशिला विवि के भग्नावशेष के ही आसपास कराने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल का जोरदार स्वागत किया है. शनिवार को सांसद श्री दुबे ने कहा कि इस मामले में अब कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री ने इस मामले में ठोस पहल शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कहलगांव में वुडको की जमीन पर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जा सकती है.

गोड्डा सांसद ने साफ किया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना बिहार के लिए गौरव की बात है, इसलिए इस मामले में किसी तरह की राजनीति आड़े नहीं आनी चाहिए. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत किया जाना चाहिए.
राज्य जमीन दे, केंद्र तुरंत करेगा काम : सांसद दुबे ने कहा कि मैं केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए अपना सौ फीसदी योगदान देने को तैयार हूं. बिहार सरकार आज जमीन दे, हम आठ दिनों के भीतर विश्वविद्यालय निर्माण का कार्य शुरू करा देंगे. राज्य का चहुंमुखी विकास हो, यह केंद्र सरकार भी चाह रही है. लेकिन विकास में राजनीति आड़े नहीं आनाी चाहिए.
मुख्यमंत्री का निर्देश
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को भागलपुर दौरे के समय अधिकारियों के साथ बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना कहलगांव स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय के आसपास ही हो, इसके लिए जमीन अधिग्रहण समेत अन्य प्रक्रिया शुरू की जाये. हालांकि पंचायत चुनाव के चलते लागू आचार संहिता के चलते उन्होंने इस संबंध में मीडिया के सामने घोषणा करने से परहेज किया.
निर्देश मिलने के बाद भागलपुर जिला प्रशासन जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर देगा.
मैं चाहता हूं कि अंग और संथाल की धरती से गंगा के किनारे विकास की भी गंगा बह निकले. यहां के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, उन्हें रोजगार के लिए कहीं जाना न पड़े. मैं चाहता हूं शिक्षा, पर्यटन और उद्योग के क्षेत्र में हम नया मुकाम हासिल करें. इसके लिए पूरे क्षेत्र में रेलवे का जाल बिछाया जा रहा है. केंंद्रीय विश्वविद्यालय और बटेश्वर स्थान में गंगा पर पुल विकास की नयी गाथा लिखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें