43 प्रत्याशी मैदान में
Advertisement
चेंबर चुनाव आज. प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
43 प्रत्याशी मैदान में शुक्रवार को होनेवाले इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यसमिति चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव को लेकर गुरुवार को दोनों गुटों पूरी ताकत झोंकी. चेंबर अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ गुट की ओर से संवाददाता सम्मेलन किया गया, तो मारवाड़ी सम्मेलन, नगर शाखा अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया […]
शुक्रवार को होनेवाले इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यसमिति चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव को लेकर गुरुवार को दोनों गुटों पूरी ताकत झोंकी. चेंबर अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ गुट की ओर से संवाददाता सम्मेलन किया गया, तो मारवाड़ी सम्मेलन, नगर शाखा अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया गुट की ओर से रोड शो निकाला गया.
भागलपुर : चेंबर चुनाव को लेकर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में शैलेंद्र सराफ ने फिर एक बार अपने निश्चय और किये गये कार्यों का जिक्र किया और मतदाताओं से कहा कि उनके किये गये काम के आधार पर एक बार फिर मौका दिया जाना चाहिए, ताकि व्यापारियों के हित में अधिक से अधिक काम कर सकें. इस मौके पर उनके साथ उनके पक्ष के 22 प्रत्याशी महासचिव जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, रमण साह, रामदेव साहा, संजीव शर्मा लालू, नवनीत ढांढनिया,
राकेश सराफ टिम्मी, निर्मल खेतड़ीवाल, अरूण बाजोरिया, गोपाल कृष्ण मिश्र वैद्य, पवन बजाज, संजय लाठ, अशोक भिवानीवाला आदि उपस्थित थे. इसके बाद सभी प्रत्याशियों ने एक-एक मतदाताओं को मतदान करने की अपील की.
वहीं श्रवण बाजोरिया गुट की ओर से श्रवण बाजोरिया गुट की ओर से देवी बाबू धर्मशाला से रोड शो निकाला गया, जो मुख्य बाजार क्षेत्र स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक आदि क्षेत्रों में व्यापारियों खासकर मतदाताओं से उनके पक्ष में मतदान की अपील की. रोड शो में उनके पक्ष में 21 प्रत्याशी चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार, कुंजबिहारी झुनझुनवाला, शरद सलारपुरिया, पदम कुमार जैन, रोहित झुनझुनवाला, बलवंत अग्रवाल, नीरज कोटरीवाल, अजीत कुमार जैन, विनोद अग्रवाल, विशाल बुधिया, विमल अग्रवाल, श्याम सुंदर खेतान, बालमुकुंद गोयनका, रमेश झुनझुनवाला, पुनित चौधरी, नीरज कोटरीवाल आदि शामिल रहे.
18 प्रत्याशियों के पक्ष में मत देने की होगी बाध्यता
चुनाव संयोजक शंकरलाल जैन ने बताया कि चार मार्च को सुबह 10 से शाम चार बजे तक अग्रसेन भवन में यह चुनाव होगा. इसमें भोजन अवकाश 1:30 से 2:15 तक रहेगा. 24 प्रत्याशियों के नाम के आगे लगी मोहर वाले मत पत्र ही वैध माने जायेंगे. कम से कम 18 प्रत्याशियों के पक्ष में मत देने की बाध्यता होगी. 18 से कम या 24 से अधिक प्रत्याशियों के नाम के आगे लगी मुहर वाले मतपत्र अवैध घोषित होंगे. मतदाताओं से संपर्क चुनाव स्थल के अंदर नहीं किया जा सकता है.
नये पदाधिकारी का चयन 10 को
कोई भी प्रत्याशी पुर्नमतगणना के लिए पांच से आठ मार्च तक निर्धारित शुल्क देकर आवेदन कर सकेंगे. पुनर्मतगणना आठ मार्च को तीन बजे चेंबर कार्यालय में प्रत्याशी के समक्ष होगी. 10 मार्च को तीन बजे चेंबर कार्यालय में नये पदाधिकारियों का चयन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement