28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िवरोध. उत्पाद शुल्क को ले बंद रहीं 500 से अधिक आभूषण दुकानें

तीन करोड़ का कारोबार प्रभावित जिला स्वर्णकार संघ के आह्वान पर गुरुवार को दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन जिले के 500 से अधिक दुकानें बंद रही. वहीं मुख्य बाजार अंतर्गत सोनापट्टी की सभी दुकानें बंद रही. भागलपुर : उत्पाद शुल्क को लेकर गुरुवार को िजले के स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों ने िवरोध जताया और अपनी […]

तीन करोड़ का कारोबार प्रभावित

जिला स्वर्णकार संघ के आह्वान पर गुरुवार को दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन जिले के 500 से अधिक दुकानें बंद रही. वहीं मुख्य बाजार अंतर्गत सोनापट्टी की सभी दुकानें बंद रही.
भागलपुर : उत्पाद शुल्क को लेकर गुरुवार को िजले के स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों ने िवरोध जताया और अपनी दुकानें बंद रखी. भागलपुर मुख्य बाजार अंतर्गत सोनापट्टी की सभी दुकानें बंद रही. लगन के मौसम में आभूषण की दुकानें बंद रहने के कारण तीन करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. बंद का आह्वान केंद्रीय वित्तमंत्री के बजट प्रस्ताव में सोना व हीरा आभूषणों पर लगाये गये उत्पाद शुल्क के विरोध में किया गया है.
और ग्राहकों को लौटना पड़ा: लगन के कारण सर्राफा कारोबारियों की दुकानें बंद होने से ग्राहकों को लौटकर वापस जाना पड़ा. कई ग्राहकों ने धरना स्थल पर आकर संबंधित कारोबारियों से आभूषण देने या बनाने का आग्रह किया, लेकिन हड़ताल का हवाला देते हुए कारोबारियों ने उन्हें लौटा दिया.
सोनापट्टी में सर्राफा कारोबारियों ने दिया धरना : सोनापट्टी में उत्पाद शुल्क के विरोध में सर्राफा कारोबारी धरना पर बैठे. इस दौरान संघ के कार्यवाहक सचिव विजय साह एवं कार्यवाहक अध्यक्ष पारसनाथ सोनी ने कहा कि जिस समय केंद्र सरकार की राजनीतिक पार्टी विपक्ष में थी, तो तत्कालीन वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा लाये गये काला कानून का विरोध किया था और स्वर्णकारों का समर्थन किया था. उस समय उत्पाद शुल्क को वापस लेना पड़ा था.
अब भाजपा केंद्र सरकार में है और आम जनता का दु:ख दर्ज भूल कर उस काले कानून को पुन: लाने का प्रस्ताव बजट में रखा है. इसका विरोध पूरे भारत में हो रहा है. मुकेश साह ने बताया कि इससे छोटे कारीगर से लेकर बड़े कारोबारी तक को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इतना ही इंस्पेक्टर बेवजह सर्राफा कारोबारियों को परेशान करेंगे. धरना कार्यक्रम में बनवारी लाल वर्मा, गोपाल वर्मा, अजीत ढांढनिया, दिलीप साह, दिनेश भटालिया, कमल पोद्दार, सुनील वर्मा, प्रमोद कड़ेल, संजय साह, सिद्धार्थ झुनझुनवाला, ओमप्रकाश साह, शंभु साह समेत सैकड़ों सर्राफा कारोबारी शामिल हुए.
धरना में शामिल हुआ युवा स्वर्णकार संघ : सर्राफा कारोबारियों के हड़ताल का समर्थन करते हुए भारतीय युवा स्वर्णकार संघ की ओर से सचिव अंकित कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार, अभिषेक, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार, सुजीत, सोनू, गौतम आदि धरना में शामिल हुए.
सर्राफा कारोबारियों ने दिया धरना
पूर्णत: सफल रहा सर्राफा कारोबारियों का बंद : राजेश वर्मा
भागलपुर. श्री राजस्थानी मैढ़ क्षत्रिय सभा की ओर से अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि भागलपुर जिला स्वर्णकार संघ की ओर से बुलाया गया बंद पूर्णत: सफल रहा. उन्होंने कहा कि जिले के सोने-चांदी के व्यवसाय से जुड़ी सभी दुकानें बंद रही. एकजुट होकर सर्राफा कारोबारियों ने उत्पाद शुल्क का विरोध किया. इस बंदी व उत्पाद शुल्क लगाने का असर केवल कारोबारियों ही नहीं, बल्कि आम जनता पर भी पड़ेगा.
संगठनों ने किया समर्थन
विरोध प्रदर्शन का समर्थन इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी किया है. महासचिव जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू ने कहा कि केंद्रीय बजट में सोने पर प्रस्तावित एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क आम जनता एवं व्यापारियों के लिए बोझ है. टैक्स लगाने से इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा. वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यसमिति सदस्य श्रवण बाजोरिया एवं उनके गुट में शामिल प्रत्याशियों ने उनके आंदोलन का समर्थन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें