23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 20 लोगों ने खरीदा एनआर फॉर्म

नवगछिया : पहले चरण के चुनाव में बिहपुर व नारायणपुर प्रखंडों के जिला पारिषद सीट के लिए गुरुवार तक करीब 20 दावेदारों ने एनआर प्रपत्र खरीदे. खरीक उत्तरी 04 से खरीक के गणेशपुर निवासी देवेंद्र प्रसाद यादव, खरीक के दादपुर निवासी मोहन यादव, तुलसीपुर निवासी गौरव राय, ढ़ोढ़िया निवासी राजीव कुमार रंजन, 01 बिहपुर पश्चिम […]

नवगछिया : पहले चरण के चुनाव में बिहपुर व नारायणपुर प्रखंडों के जिला पारिषद सीट के लिए गुरुवार तक करीब 20 दावेदारों ने एनआर प्रपत्र खरीदे. खरीक उत्तरी 04 से खरीक के गणेशपुर निवासी देवेंद्र प्रसाद यादव, खरीक के दादपुर निवासी मोहन यादव, तुलसीपुर निवासी गौरव राय, ढ़ोढ़िया निवासी राजीव कुमार रंजन, 01 बिहपुर पश्चिम से झंडापुर निवासी रेणु चौधरी, हरियौ निवासी अन्नपूर्णा सिंह, 02 बिहपुर पूरब से बिहपुर निवासी मो इरफान,

सोनवर्षा निवासी राजीव रंजन, बभनगामा निवासी निरोध कुमार सिंह, जमालदीपुर निवासी अरुण कुमार सिंह, 03 नारायणपुर निवासी निवर्तमान जिप सदस्य साहपुर निवासी कविता देवी, भवानीपुर नारायणपुर निवासी रुचि देवी, रायपुर कुशाहा निवासी अनिता शर्मा, मधुरापुर निवासी उषा देवी, 05 खरीक दक्षिण से दीपक कुमार चौधरी की पत्नी कुमकुम देवी, लोदीपुर निवासी अखिलेश मंडल की पत्नी अनिता देवी, खरीक बाजार निवासी मो फारुख की पत्नी बीबी चांदनी बेगम, राघोपुर निवासी निवर्तमान जिला पार्षद विजय मंडल की पत्नी पियुष कुमारी, बहत्तरा निवासी मुकेश मंडल की पत्नी शंभु देवी, खैरपुर निवासी बिंदेश्वरी यादव की पत्नी प्रभा देवी ने अपने नाम से एनआर रसीद कटायी है.

सुलतानगंज में नौ एनआर रसीद कटी : सुलतानगंज . प्रखंड कार्याल्रू में मतदाता सूची लेने के लिए नौ लोगों ने एनआर कटाया. बीएलओ ने बंग्लादेशी व पाकिस्तानी घुसपैठिये का नाम मतदाता सूची में नहीं होने को लेकर प्रमाण पत्र भरा. पंचायत चुनाव को लेकर सुलतानगंज थाना क्षेत्र में 66 लोगों पर 107 की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि पांच से 11 अप्रैल तक नामांकन होगा.
पीरपैंती में 227 रसीद कटी : पीरपैंती. प्रखंड में विभिन्न पदों के संभावित 227 उम्मीदवारों ने नाजिर रसीद गुरुवार को कटायी. इसके लिये पंचायत समिति सभागार में सात काउंटर बनाये गये थे. मुखिया पद के लिये 63, पंचायत समिति पद के लिये 16, सरपंच पद के 7, वार्ड सदस्य के लिये 121 व पंच पद के लिये 20 रसीद कटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें