घोघा : घोघा में एनएच 80 चार दिनों से महाजाम की जद में है. घोघा सहित इस मार्ग से आवागमन करने वाली जनता त्राहिमाम कर रही है. इधर मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए गुरुवार को स्थानी पुलिस प्रशासन ने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
Advertisement
एनएच 80 पर चार दिनों से जाम
घोघा : घोघा में एनएच 80 चार दिनों से महाजाम की जद में है. घोघा सहित इस मार्ग से आवागमन करने वाली जनता त्राहिमाम कर रही है. इधर मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए गुरुवार को स्थानी पुलिस प्रशासन ने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जाम के कारण : कई जगहों […]
जाम के कारण : कई जगहों पर ओवरलोड ट्रकों (छर्री लदे) की पत्ती टूट जाने से एनएच पूरी तरह से बाधित हो गया है. इससे स्थिति और खराब हो गयी. भैना पुल के डायवर्सन से पक्कीसराय व गोल सड़क तक एनएच पर गड्ढों में जगह-जगह कई ट्रक खराब पड़े हुए हैं. दूसरी तरफ शंकरपुर मध्य विद्यालय के पास गड्ढे मे तब्दील हो चुकी सड़क पर भी पिछले दो दिनों से ट्रक फंसे हुए हैं.
ओवरलोड ट्रकों को पार कराते हैं दबंग बिचौलिये : जीरोमाइल व मिर्जाचौंकी के बीच लगभग चार हजार ट्रक चलते हैं. ज्यादातर ट्रक क्षमता से अधिक छर्री लोड कर चलते हैं. सूत्रों का कहना है कि ओवरलोड ट्रकों के परिचालन पर प्रशासनिक रोक की बाधा दूर करने के लिए घोघा में एक गिरोह सक्रिय है. गिरोह के सदस्य दबंग होते हैं.
ये लोग ट्रक चालकों से पैसे लेकर उन्हें पास दिलाते हैं. थाना पुलिस को सिर्फ थोड़ी सी आंख बंद रखनी पड़ती है. बदले में उसे निर्धारित मासिक राशि भुगतान की जाती है. राजद महासचिव व सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव कहते हैं ओवरलोड परिचालन कराने के खिलाफ आवाज उठाने पर दबंग प्रवृत्ति के बिचौलिये जान से मारने की धमकी देते हैं. शिकायत करें तो आखिर कहां. पुलिस भी उन्हीं लोगों की है.
ट्रक चालकों से वसूली जाती है ‘इंट्री फसी’ : बताया जाता है कि पीरपैंती से लेकर परवत्ता थाना तक इस तरह के बिचौलिये सक्रिय हैं. एक ओवरलोड ट्रक को निर्धारित दायरे से पार कराने के एवज में नौ सौ रुपये दिये जाते हैं. इसे ट्रक चालक, मालिक व बिचौलिये सांकेतिक भाषा मे इंट्री फीस कहते हैं. पीरपैंती के ओलापुर, कहलगांव, पकड़तल्ला, लदमा व घोघा में ऐसे गिरोह का काफी प्रभाव है. इनमें से घोघा का गिरोह सबसे ज्यादा प्रभावी है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : घोघा थाना प्रभारी परशुराम सिंह ने कहा कि ओवरलोड ट्रकों का परिचालन तो हो रहा है. ट्रक पास कराये जाने की बात सही हुई, तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जाम नहीं लगे, इसके लिए पुलिस लगी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement