एसएसपी के जनता दरबार में फरियादियों ने लगायी गुहार
भागलपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों फरियादी पहुंचे. इनमें अधिकतर भूमि विवाद, आपसी मापीट, यौनशोषण व आरोपितों का नहीं पकड़ने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. कहलगांव केेयिरा गांव की युवती को शादी का प्रलोभन देकर पांच साल तक यौनशोषण करने की शिकायत लेकर पहुंची थी.
उसने बताया कि साहेबगंज जिरवाबाड़ी निवासी काजल उरांव उसके गांव बरात में आया था. शादी घर में दोनों में आपस में बातचीत हुई और एक दूसरे को दिल दे बैठे. लड़की ने बताया कि काजल उरांव ने उनसे शादी करने का वादा किया, जिस कारण उसके साथ शारीरिक संबंध बना बैठी. यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा.
इसके बाद जब वह गर्भवती हो गयी तो काजल ने दवा खिला कर गर्भपात करा दिया. 24 जनवारी को काजल के पिता गौरीशंकर की नौकरी के दाैरान मृत्यु हो गयी. कुछ दिन बाद पिता के जगह पर काजल का अनुकंपा पर नौकरी हो गयी. नौकरी होने पर जब शादी करने के लिए कहा गया तो काजल व उसकी मां ने इंकार कर दिया. इस कारण वह अब किसी के लायक नहीं रही. लेकिन उसने अपनी हिम्मत नहीं हारी और इंसाफ के लिए एसएसपी का दरवाजा खटखटाया है.
इसी तरह इशीपुर बाराहाट निवासी गुंजा देवी अपने बूढ़े पिता को लेकर फरियाद करने पहुंची थी. बताया कि शादी के बाद ही उसके पति प्रताड़ित कर रहे हैं. घर गृहस्थी ना उजड़े इसलिए वह पति व ससुराल वाले की हर जुल्म सह रही थी. अब उसकी सास 50 हजार रुपये दहेज की मांग कर मारपीट कर रही है. इसमें उसके पति की भी सहमति है. इसी तरह विभिन्न थाना क्षेत्रों से दर्जनों लोग जनता दरबार में इंसाफ दिलाने की फरियाद करने पहुंचे थे. वरीय पुलिस अधीक्षक ने एक एक फरियादियों की बारी-बारी से शिकायतें सुनी और त्वरित कार्रवाई के लिए आवेदन को संबंधित थाने के पास अग्रसारित कर दिया.