जल्द ही भागलपुर में यह नियम होगा लागू
Advertisement
अब एक घंटे के लिए मिलेगा रिटायरिंग रूम
जल्द ही भागलपुर में यह नियम होगा लागू भागलपुर : अभी तक रेलवे स्टेशनों में बने रिटायरिंग रूम की बुकिंग 24 घंटे के लिए होती थी और यात्रियों को एसी और नन एसी के लिए 24 घंटे के हिसाब से चार्ज देना पड़ता था. अब रिटायरिंग रूम की बुकिंग 24 घंटे के बजाय अब घंटे […]
भागलपुर : अभी तक रेलवे स्टेशनों में बने रिटायरिंग रूम की बुकिंग 24 घंटे के लिए होती थी और यात्रियों को एसी और नन एसी के लिए 24 घंटे के हिसाब से चार्ज देना पड़ता था. अब रिटायरिंग रूम की बुकिंग 24 घंटे के बजाय अब घंटे के हिसाब से होगी. इस व्यवस्था से एेसे यात्रियों को अधिक लाभ मिलेगा, जो कुछ घंटे के लिए रेलवे स्टेशन में रुकते हैं.
ऐसी व्यव्स्था जल्द ही देश के अन्य स्टेशनों की तरह भागलपुर स्टेशन में भी होगी. रेल बजट में इस नियम का प्रस्ताव पारित किया गया है. मंत्रालय से आदेश मिलते ही इसे लागू किया जायेगा. रेलवेे ने सभी स्टेशनों में रिटायरिंग रूम की कमी को देखते हुए ऐसा प्रावधान किया है. अगर कोई व्यक्ति एक घंटे के लिए बुकिंग करायेंगे और उसे दो घंटे रहना है, तो उसे दूसरे घंटे के लिए फिर से बुकिंग कराना होगा.
रेट चार्ट आते ही लागू हो जायेगी व्यवस्था : डीआरएम
डीआरएम राजेश अर्गल ने बताया कि रेल बजट में इस तरह का प्रस्ताव आया है. मंत्रालय से प्रति घंटे के हिसाब से दर को लागू करने वाला चार्ट आ जायेगा, तो यह व्यवस्था लागू कर दी जायेगी.
अभी एसी के लिए 500 व नन एसी के लिए 250 चार्ज
भागलपुर रेलवे स्टेशन में अभी 24 घंटे के लिए रूम बुक करने में एसी का चार्ज पांच सौ और नन एसी का चार्ज ढ़ाई सौ रुपये लगता है. भागलपुर रेलवे स्टेशन मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा ने बताया कि अभी यही चार्ज लग रहा है. उन्होंने बताया कि 12 घंटे की भी बुकिंग स्लैब कह कर होती है, लेकिन चार्ज 24 घंटा का लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement