सुलतानगंज : नगर परिषद ने होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने वाले बड़े बकायेदार पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजी जा रही है. नगर परिषद के प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि बिजली विभाग के मदरिया ग्रिड पर लगभग 11.5 लाख,
कृषि उत्पादन बाजार समिति 67 हजार 832, रंजना शुक्ला पर 22 हजार, नरसिंह साह पर 78 हजार 255 रूपया का बकाया है. जिसे जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजने के बाद भी नहीं जमा करने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं प्रधान सहायक ने बताया कि नगर परिषद की सुविधा उन्हीं को मिलेगी, जिनका सभी टैक्स जमा रहेगा. लोगों से स्व कर प्रपत्र भर कर जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया है.