पानी कम होने से फिर मरी मछली
Advertisement
नहीं मिल रहा पानी, सात में तीन मशीन ही चालू
पानी कम होने से फिर मरी मछली भागलपुर : गंगा का जल स्तर तेजी से घट रहा है,जिससे वाटर वर्क्स के दो इंटक वेल की सात मशीनों में तीन मशीन ही चल रही है. जल संकट पर न तो निगम गंभीर है न ही पैन इंडिया एजेंसी. महीना दिन पहले जब वाटर वर्क्स के चारों […]
भागलपुर : गंगा का जल स्तर तेजी से घट रहा है,जिससे वाटर वर्क्स के दो इंटक वेल की सात मशीनों में तीन मशीन ही चल रही है. जल संकट पर न तो निगम गंभीर है न ही पैन इंडिया एजेंसी. महीना दिन पहले जब वाटर वर्क्स के चारों पोखर में पानी घट गया था और इंटक वेल की मशीन से गंगा का पानी कम मिल रहा था तब निगम और विधायक के कड़े रूख से एजेंसी ने चैनल बनाकर पानी को इंटक वेल तक लायी.
छह जेनसेट गंगा में लगाकर पाइप से इंटक वेल में पानी लाया जा रहा है. छह जेनसेट में तीन ही अभी चल रहा है. लगभग दस लाख से अधिक लागत से बने कैनाल का भी उपायोग नहीं हो रहा है. पिछले कुछ दिन से पोखर का पानी फिर घटने लगा है. यही स्थिति रही तो अप्रैल में ही वाटर वर्क्स से शहर के लोगों को पानी मिलना बंद हो जायेगा. बुधवार पोखर में कम पानी से दो मछली मर गयी.
वाटर सप्लाई को नहीं होने दिया जायेगा कम. पैन इंडिया एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप झा ने कहा कि मैं अभी पटना से भागलपुर के रास्ते में हूं,मुझे भी मालूम हुआ कि पोखर में पानी कम हुआ है और मछली मरी है. जलापूर्ति व्यवस्था को कम नहीं होने दिया जायेगा. वाटर लेबर को सही किये जायेंगे.
एजेंसी जलापूर्ति व्यवस्था पर नहीं दे रही ध्यान. डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर वाटर वर्क्स के पोखर में पानी की कमी और दोनों इंटक वेल के सात मोटर में चार मोटर के बंद होने की बात को गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि वाटर वर्क्स के पोखर में पानी की कमी से दो मछली मर गयी है. वह एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर से फोन पर बात की और पोखर में पानी कम होने की जानकारी दी. शहर की जलापूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं करने और पाइप लाइन बिछाने में देरी पर वह चार मार्च को भागलपुर में सीएम से मिलकर उन्हें लिखित ज्ञापन देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement