घोघा : घोघा में एनएच 80 पर तीसरे दिन बुधवार को जाम का दायरा और बढ़ गया. कई जगहों पर ओवरलोड ट्रकों (छर्री लदे) की पत्ती टूट जाने से एनएच पूरी तरह बाधित हो गया. इससे स्थिति और खराब हो गयी. भैना पुल के डायवर्सन से पक्कीसराय व गोलसड़क तक एनएच पर गड्ढों में जगह-जगह कई ट्रक खराब पड़े हुए हैं. दूसरी तरफ शंकरपुर मध्य विद्यालय के पास गड्ढे मे तब्दील हो चुकी सड़क पर भी पिछले दो दिनों से ट्रक फंसे हुए हैं. कुछ चालकों के जल्दबाजी में निकलने की होड़ के कारण भी जाम लग रहा है.
परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी : कहलगांव के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे कुंदन, रिंकू, पूजा, आरती आदि ने बताया कि जाम के कारण उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ट्रेन छूट जाने पर उन लोगों को पैदल ही घर आना पड़ा. क्योंकि जाम के कारण ऑटो चल नहीं पा रहा है. यात्री प्रभाकर, राजेश, कुणाल आदि ने बताया कि जाम के कारण भैना पुल से घोघा तक हमलोगों को पैदल ही आना पड़ा.