भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन के बाद भी प्रभावित उत्तरी बिहार व पूर्वी बिहार को जोड़नेवाली विजय घाट पुल संपर्क मार्ग का निर्माण जल्द शुरू होगा. इस मार्ग के रास्ते में आने वाले गोला टोला और कदवा का सोशल ऑडिट सर्वे हो गया. इसके साथ ही जिले की दो अन्य योजना उल्टा पुल से गोनूधाम रोड और गरुआ नदी पर खबासपुर पुल के समीप पहुंच पथ का सर्वे पूरा हुआ. इससे सभी पर काम शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार तीनों योजना के रास्ते में पड़ने वाले लोगों के पुनर्वास की कार्रवाई शुरू करेगी.
विजयघाट विशु राउत पुल. आद्री ने किया योजनाओं का सोशल ऑडिट सर्वे
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन के बाद भी प्रभावित उत्तरी बिहार व पूर्वी बिहार को जोड़नेवाली विजय घाट पुल संपर्क मार्ग का निर्माण जल्द शुरू होगा. इस मार्ग के रास्ते में आने वाले गोला टोला और कदवा का सोशल ऑडिट सर्वे हो गया. इसके साथ ही जिले की दो अन्य योजना उल्टा पुल […]
आद्री एजेंसी ने किये तीनों सर्वे
भागलपुर जिले में तीनों योजना का सर्वे आद्री एजेंसी को दिया गया था. शुरूआत में एजेंसी के पास विजय घाट संपर्क मार्ग के सर्वे का बजट दिया गया, मगर गोनू धाम रोड और गेरुआ नदी पर खबासपुर पुल के समीप पहुंच पथ के सर्वे का पैसा नहीं रिलीज हुआ था. बाद में तीनों योजना का पैसा आ जाने पर आद्री एजेंसी ने सर्वे कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement