10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटर वर्क्स के पोखर में पानी की कमी

चार दिन पहले से चैनल में आने वाला पानी का स्तर घटा भागलपुर : रमी की आहट शुरू हो गयी है. इसके साथ ही गंगा नदी का जल स्तर अब और तेजी के साथ घटने लगा है. गंगा के घटते जलस्तर ने निगम की चिंता बढ़ा दी है. पिछले चार दिनों से वाटर वर्क्स के […]

चार दिन पहले से चैनल में आने वाला पानी का स्तर घटा

भागलपुर : रमी की आहट शुरू हो गयी है. इसके साथ ही गंगा नदी का जल स्तर अब और तेजी के साथ घटने लगा है. गंगा के घटते जलस्तर ने निगम की चिंता बढ़ा दी है. पिछले चार दिनों से वाटर वर्क्स के पोखर में पानी की मात्रा में कमी हो गयी है. दोनों इंटक वेल के 24 घंटा पानी चलने के बाद भी पोखर में सही से पानी नहीं भर रहा है. जिस जगह से चैनल काट कर इंटक वेल में पानी लाया जा रहा है, वहां भी पानी का स्तर घट रहा है.
पैन इंडिया एजेंसी के द्वारा फिर से लेबर लगा कर पानी से गाद को निकाला जा रहा है. जिस इंटक वेल के मशीन से पानी खींचा जा रहा है उससे भी कम पानी निकल रहा है. एजेंसी के द्वारा बोरिंग लगा के भी गंगा नदी से पाइप के द्वारा बनाये गये चैनल में पानी भरा जा रहा है.
हर दिन लगभग 20 हजार रुपये का डीजल जल रहा है, लेकिन जो फायदा मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है.
कहते हैं विधायक : विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि अगर पोखर में पानी की कमी हुई है तो यह गंभीर विषय है. अगर ऐसी बात है तो एजेंसी इस मामले में तुरंत एक्शन लेकर पोखर में पानी भरने की व्यवस्था की जाये.
क्या कहते हैं मेयर : मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि पोखर में पानी कैसे कम हो रहा है. मंगलवार को इस बात की जांच स्थल निरीक्षण कर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था को ठीक नहीं किया गया तो इस बात की शिकायत प्रधान सचिव से की जायेगी.
वाटर सप्लाई में कोई कमी नहीं : पीआरओ : पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे ने कहा कि बनाये गये चैनल से इंटक वेल से प्रर्याप्त मात्रा में पोखर में पानी जा रहा है. सप्लाई आपूर्ति में कोई कमी नहीं है. आने वाले दिनों में गंगा के गाद निकालने की जरूरत है. ड्रेनेज करने पर बात चल रही है.
जनवरी माह में भी हुई थी यही स्थिति
जनवरी माह में तो पानी की यह स्थिति हो गयी थी कि वाटर वर्क्स के सभी चार पोखर में पानी नाम मात्र रह गया था. विधायक,मेयर, नगर आयुक्त ,डिप्टी मेयर और सभी पार्षद पोखर में पानी की कमी को लेकर एजेंसी से नाराजगी जाहिर की थी. विधायक ने एजेंसी को हर हाल में पोखर में पानी की व्यवस्था करने को कहा था. कुछ दिन बाद चैनल काटकर और बोरिंग लगा कर इंटक वेल में पानी भरने की व्यवस्था की गयी थी और पोखर में पानी भरा गया था.
हर दिन 38 लाख गैलन पानी की सप्लाइ करने वाले इस वाटर वर्क्स से वर्तमान में पानी की बहुत कमी हो गयी है. यही स्थिति रही तो जेठ के मौसम में तो पानी के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें