भागलपुर : रीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सोमवार को भी पुलिस ने अवैध बालू करोबारियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया गया. अभियान में कजरैली थाने की पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर व एक ट्रक को पकड़ा. थानाध्यक्ष ने बताया पकड़ा गया ट्रक व टैक्टर में अंधरी नदी से अवैध बालू लोड कर बेचने ले जाया जा रहा था.
शनिवार की रात भी सिटी एसपी के नेतृत्व में अवैध बालू करोबारियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया गया था. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि अवैध बालू कारोबार के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.