24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान व उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए संस्थानों ने प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. आवेदन पत्र भी जारी किये जा रहे हैं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी के अलावा आइआइटी जैसे संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर, रिसर्च व एमबीए जैसे […]

देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान व उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए संस्थानों ने प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. आवेदन पत्र भी जारी किये जा रहे हैं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी के अलावा आइआइटी जैसे संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर, रिसर्च व एमबीए जैसे कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
भागलपुर: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने कई अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन कोर्स के लिए इच्छुक आवेदक 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑफिशयली वेबसाइट www.bhu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां के यूजी कोर्स में नामांकन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है. वहीं पीजी कोर्स में नामांकन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्मीदवारों का चयन एडमिशन टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी : सत्र 2016-17 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. मेडिकल, टेक्निकल प्रोग्राम और प्रोफेशनल कोर्सेज के करीब 31 हजार सीटों और 150 एकेडमिक प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन एडमिशन होंगे. पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि एक मार्च है. वहीं, पीएचडी प्रोग्राम के लिए जल्द ही तारीखों की घोषणा की जायेगी. बैचलर ऑफ आर्किअेक्ट (बीआर्क) के लिए आवेदन प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी. आवेदन फीस 1000 रुपये रखी गयी है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैटिस्टिक्स (आइएसआइ) : कोलकाता स्थित इस प्रतिष्ठित संस्थान ने स्टैटिस्टिक्स, मैथ्स, इकोनॉमिक्स व अन्य ग्रेजुएशन, प्रोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के कोर्सेज और रिसर्च फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. संस्थान की ओर से विभिन्न कोर्सेज में चयनित विद्यार्थियों को स्टाइपेंड भी दिये जायेंगे. इन कोर्सेज में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च है. वहीं, आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 18 मार्च है. आइएसआइ में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी, जिसका आयोजन आठ मई को किया जायेगा. संस्थान के अनुसार बी स्टेट या बी मैथ्स कोर्स में प्रवेश परीक्षा में वैसे अभ्यर्थियों को छूट दी गयी है, जिन्होंने इंडियन नेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड जीता है. ये लोग सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे. आवेदन फीस सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है, जबकि एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी : यहां पीएचडी प्रोग्राम में आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी है. उम्मीदवार www.iitr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री होना जरूरी है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. आवेदन फीस 200 रुपये है.
आंबेडकर यूनिवर्सिटी : आंबेडकर विवि में एमबीए पाठ्यक्रम में भी नामांकन के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं. आवेदन 31 मार्च तक लिये जायेंगे. प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल को होगी. विवि के स्कूल ऑफ बिजनेस, पब्लिक पॉलिसी एंड सोशल इंटरप्रेन्योरशिप (एसबीपीपीएसइ) के एमबीए पाठ्यक्रम में वर्ष 2016-18 सत्र के लिए विवि की वेबसाइट www.aud.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें