23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : आरओ और एआरओ को ट्रेनिंग

भागलपुर: जिला परिषद सभागार में रविवार को पंचायत चुनाव को लेकर आरओ और एआरओ को ट्रेनिंग दी गयी. इसमें डीडीसी अमित कुमार और जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. ट्रेनिंग में सभी को शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए कहा गया. ट्रेनिंग में पदाधिकारियों को पंचायत […]

भागलपुर: जिला परिषद सभागार में रविवार को पंचायत चुनाव को लेकर आरओ और एआरओ को ट्रेनिंग दी गयी. इसमें डीडीसी अमित कुमार और जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. ट्रेनिंग में सभी को शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए कहा गया. ट्रेनिंग में पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव शुरू होने से लेकर मतगणना तक की जानकारी दी गयी.

इसमें प्रपत्र-5 के तहत अधिसूचना, प्रत्याशियों का नामांकन, अभ्यर्थी के नाम वापसी, प्रतीक चिह्न का आवंटन आदि के बारे में बताया गया. डीडीसी ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में काफी संख्या में आवेदन आने की स्थिति में आरओ और एआरओ को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. आरओ के तौर पर एसडीओ और बीडीओ के ऊपर काफी जिम्मेवारी होगी. किसी भी तरह से भेदभाव संबंधी आरोप नहीं लगना चाहिए. उन्होंने नामांकन के दौरान लिये जानेवाली राशि के बारे में विस्तार से बताया.

प्रथम और दूसरे चरण की तिथि में बदलाव. राज्य निर्वाचन आयोग ने भागलपुर जिले में होनेवाले प्रथम और दूसरे चरण चुनाव की समीक्षा तिथि में बदलाव किया है. इसमें पूर्व में तय की तिथि में मामूली फेरबदल हुआ है. इसके अलावा प्रपत्र-5 के नोटिफिकेशन के अगले दिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें