भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के सीइओ दीपक बडौनी ने अपने पद से इस्तीफा दिया. कंपनी ने सीइओ बडौनी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. सीइओ देहरादून की एक बड़ी कंपनी को ज्वाइन किया है. उनके स्थान पर सोमवार को धनबाद के डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कुणाल तारण सीइओ पद पर योगादन देंगे.
श्री तारण सीइओ और सीओओ दोनों पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. सीइओ बडौनी से पहले सीओओ मनोज कुमार यादव ने इस्तीफा दिया था और तब से यह पद खाली है. अबतक में अमानुल्लाह, डाॅ विजय कुमार सोनेवाने सहित कई अधिकारी कंपनी छोड़ चुके हैं.