22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर चुनाव. चुनाव समिति की देवीबाबू धर्मशाला में हुई बैठक में कई निर्णय

कैमरे की नजर में होगा चेंबर चुनाव इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर की चुनाव समिति की बैठक में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई मसलों पर बात की गयी. फोटोयुक्त पहचानपत्र लाना अनिवार्य बताया गया. भागलपुर : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर की चुनाव समिति की बैठक देवी […]

कैमरे की नजर में होगा चेंबर चुनाव

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर की चुनाव समिति की बैठक में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई मसलों पर बात की गयी. फोटोयुक्त पहचानपत्र लाना अनिवार्य बताया गया.
भागलपुर : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर की चुनाव समिति की बैठक देवी बाबू धर्मशाला में शाम चार बजे हुई. बैठक की अध्यक्षता चुनाव समिति के अध्यक्ष शंकर लाल जैन ने की. बैठक में बताया गया कि चेंबर चुनाव की गतिविधि पर नजर रखने के लिए मतदान केंद्र पर कई सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे.
चुनाव अधिकारी श्री जैन ने चार मार्च काे चेंबर के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों से चुनाव के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखे और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सकारात्मक सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन प्रत्येक मतदाता को फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अति आवश्यक है. उन्होंने दोनों पक्षों से अनुरोध किया कि आप मतदाताओं की पहचान व मतदान हॉल के लिए अपना एक-एक प्रतिनिधि तथा पर्यवेक्षक दें.
प्रत्याशियों ने दो-दो प्रतिनिधियों व पर्यवेक्षक की मांग की, जिसे चुनाव समिति ने स्वीकार कर लिया. प्रत्याशियों के बीच संशोधित मतदाताओं की सूची वितरित की गयी.चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी मतदान भवन के भीतर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. प्रत्याशियों व जनप्रतिनिधियों के बैठने व जल की समुचित व्यवस्था मतदान केंद्र पर होगी. मौके पर चुनाव पदाधिकारी रघुनंदन भिवानीवाला, पवन खेतडीवाल, उज्जैन कुमार जैन एवं चेंबर अध्यक्ष शैलेन्द्र सर्राफ महामंत्री जगदीश मिश्र आदि मौजूद थे.
बजट से बिल्डर्स एंड डेवलपर्स एसोसिएशन को उम्मीद
केंद्रीय बजट के आने में अब जब दो दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में भागलपुर बिल्डर्स एंड डेवलपर्स एसोसिएशन ने उम्मीद की है कि वित्तमंत्री रियल स्टेट निर्माण क्षेत्र को
विशेष प्रोत्साहन एवं रियायतें देने एलान करेंगे. एसोसिएशन ने यह उम्मीद जगायी है कि रियल इस्टेट द्वारा देश के रोजगार नियोजन एवं सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए बजट में उचित प्राथमिकता दी जायेगी. प्रधानमंत्री के 2022 तक सभी को आवास की योजना में इस क्षेत्र के प्राइवेट बिल्डर्स एवं डेवलपर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं,
बशर्ते उन्हें उचित प्रोत्साहन मिले.
फ्लैट निर्माण में लगभग 200 प्रकार की सामग्री इस्तेमाल होती है. केंद्र एवं राज्य सरकार कों इस क्षेत्र से कई प्रकार के टैक्स तथा ड्यूटीज मिलते हैं. यह क्षेत्र पिछले कुछ समय से मंदी के दौर में चल रहा था इसलिए देश के बिल्डर्स एवं डेवलपर्स कों इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं.
आलोक अग्रवाल, संयोजक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें