23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में सभी गांवों का होगा विद्युतीकरण

सुलतानगंज : बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में सांसद निधि से दस बिजली संबंधित योजना व 30 पीसीसी सड़क की योजना की अनुशंसा की थी. सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव ने बताया कि बिजली की सभी दस योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. सभी योजना पूर्ण हो चुकी […]

सुलतानगंज : बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में सांसद निधि से दस बिजली संबंधित योजना व 30 पीसीसी सड़क की योजना की अनुशंसा की थी. सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव ने बताया कि बिजली की सभी दस योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. सभी योजना पूर्ण हो चुकी है.

मिरहट्टी पंचायत के रविदास टोला, स्थानडीह, नयागांव पंचायत के महादलित टोला, हेमरा यादव टोला, करहरिया पंचायत के दिग्घी, ईं चिचरौन के नयाटोला, मोतीचक,कल्याण टोला, किसनपुर के भवनाथपुर, खूटाहा यादव टोला, हरपुर मंडल टोला, बेसिक स्कूल जगरिया व बदामाचक ग्राम में बिजली के पोल व तार लगाने का कार्य पूरा हो चुका है.

दिलगौरी में नाज टेलर के घर से उस्मान बगीचा तक पीसीसी सड़क, कासिमपुर में मसजिद जाने वाली सड़क का निर्माण, कसबा खेड़ेही पश्चिमी टोला में इमामबाड़ा के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, किसनपुर म वि के पास यात्री शेड का निर्माण, जमालपुर में यात्री शेड का निर्माण पूरा हो चुका है.

श्रीरामपुर में यात्री शेड का निर्माण कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सांसद संकल्पित है. सांसद का लक्ष्य है कि छह माह में सुलतानगंज के सभी गांवों का विद्युतीकरण कर दिया जायेगा. सामान्य योजना में पांच पूर्ण हो चुकी हैं. एक योजना में निर्माण प्रगति पर है. 24 फरवरी को सहमति प्रदत्त योजनाओं में 12 की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें