भागलपुर : डीआरएम राजेश अर्गल ने कहा कि भागलपुर रेलवे स्टेशन के जर्जर क्वार्टर का चरणबद्ध तरीके से जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए संबंधित विभाग अपनी योजना को तैयार करेंगे. वे शुक्रवार को मालदा ऑफिस में रेलवे के अलग-अलग विभाग के आला पदाधिकारी के साथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी की परमानेंट नेगोशियेशन मशीनरी(पीएनएम) मीटिंग को संबोधित कर रहे थे.
पदाधिकारी व यूनियन की वर्ष की पहली बैठक में कई समस्या पर आमने-सामने बातचीत हुई. मीटिंग में चर्चा हुई कि भागलपुर रेलवे स्टेशन में कार्यरत कर्मियों के क्वार्टर जर्जर हालत में है. डीआरएम ने कहा कि चरणबद्ध योजना बनाकर क्वार्टर को दुरुस्त किया जायेगा. यूनियन सदस्यों ने कहा कि गरमी के दिन में रेलवे स्टेशन और क्वार्टर में पेयजल की किल्लत हो जाती है. टेकानी, बाराहाट, धौनी आदि स्टेशन बिल्डिंग में शौचालय की सुविधा नहीं है.
इससे रेलवे कर्मचारी और यात्रियों को दिक्कत आ रही है. डीआरएम ने मामले को लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस अवसर पर भागलपुर से केंद्रीय नेतृत्व के संयुक्त महामंत्री कैलाश बिहारी ठाकुर और ब्रांच सचिव डीसी झा मौजूद थे.