नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के चापर ढाला के पास मरे परवत्ता थाना क्षेत्र के मदहतपुर निवासी आशीष और खरीक के भवनपुरा निवासी विनोद रजक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों के परिवार बेसहारा हो गये हैं. विनोद और आशीष अपने-अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे.
Advertisement
उजड़ गयी पूजा की दुनिया, बेसहारा हो गया विनोद का परिवार
नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के चापर ढाला के पास मरे परवत्ता थाना क्षेत्र के मदहतपुर निवासी आशीष और खरीक के भवनपुरा निवासी विनोद रजक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों के परिवार बेसहारा हो गये हैं. विनोद और आशीष अपने-अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. आशीष की शादी […]
आशीष की शादी पांच साल पहले हुई थी. उसे चार साल व छह माह की दो बेटी है. आशीष का छोटा भाई निलेश नौंवी कक्षा का छात्र है. पूरे परिवार की जिम्मेदारी आशीष पर ही थी. वह राज मिस्त्री का काम करता था. उसकी पत्नी पूजा बार बार बेहोश हो रही है. आसपास की महिलायें उसे संभालने का प्रयास कर रही हैं.
होश आने पर वह कहती है किस कसूर की सजा उसे मिली है. चार साल की बेटी अंशु को लग रहा है कि उसके पिता सोये हैं और उसके उठाने से जग जायेंगे.
विनोद की परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़
खरीक के भवनपुरा निवासी विनोद रजक का घर करीब बीस वर्ष पहले ही कोसी में कट गया था. कई वर्षों से विनोद अपने परिवार के साथ खरीक स्टेशन के पास रेलवे की जमीन (जो अब भवनपुरा नया टोला कहलाता है) पर फूस की झोपड़ी बना कर रह रहा था. विनोद भी राज मिस्त्री का काम करता था.
दस दिन पहले जब वह घर से निकल रहा था तो उसने अपनी पत्नी को कहा था कि लंबा काम मिला है. लगता है कि कई रुके काम पूरे होने वाले हैं. विनोद की पत्नी हेमा देवी दहाड़ मार कर रो रही है. विनोद का पुत्र गुलशन आठ वर्ष का है और पुत्री सोनम चार वर्ष की है. विनोद के बाद अब उसके परिवार में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं है. ग्रामीण मंटू मंडल, मनोज ठाकुर, छतीश रजक, शंकर रजक आदि ने कहा कि उन लोगों को इस बात की चिंता है कि अब विनोद का परिवार कैसे चलेगा. ग्रामीणों ने विनोद के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है.
विनोद और आशीष में थी गहरी दोस्ती
उम्र का तफरका होने के बाद भी भवनपुरा के विनोद और मदहदपुर के आशीष के बीच गहरी दोस्ती थी. दोनों साथ साथ ही काम करते थे. कहीं भी काम मिला था तो दोनों एक साथ जाते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement