22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरपैंती-कटरिया रेल लाइन को मंजूरी

भागलपुर : भागलपुरवासियों के लिए इस बार का रेल बजट सौगात लेकर आया है. बजट में बहुप्रतीक्षित पीरपैंती से कटरिया के बीच नयी रेल लाइन परियोजना काे मंजूरी दे दी गयी है. इसके तहत बटेश्वर होते हुए गंगा नदी के ऊपर ब्रिज से नवगछिया तक नयी रेल लाइन बनेगी. इस रेल लाइन को मंजूरी मिलने […]

भागलपुर : भागलपुरवासियों के लिए इस बार का रेल बजट सौगात लेकर आया है. बजट में बहुप्रतीक्षित पीरपैंती से कटरिया के बीच नयी रेल लाइन परियोजना काे मंजूरी दे दी गयी है. इसके तहत बटेश्वर होते हुए गंगा नदी के ऊपर ब्रिज से नवगछिया तक नयी रेल लाइन बनेगी. इस रेल लाइन को मंजूरी मिलने पर जिले के लोगों ने खुशी जतायी है और रेल मंत्री का आभार जताया है. कहलगांव में लोगों ने गुलाल उड़ाये और मिठाइयां बांटी. इस परियोजना के लिए गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे लगातार प्रयासरत थे. लोगों ने इस के लिए श्री दुबे को धन्यवाद दिया है.

रेलवे बजट में बिहार के लिए ‍~3171 करोड़ : नयी िदल्ली/पटना. रेल बजट में बिहार के प्रोजेक्टों के लिए 3171 करोड़ रुपये रखे गये है, जो पिछले वर्ष (2489 करोड़) से 29% ज्यादा है. नये प्रोजेक्टों के लिए 744 करोड़ रुपये रखे गये हैं. इनमें सुगौली-वाल्मीकिनगर लाइन दोहरीकरण, गया बाइपास दोहरीकरण, जीएमओ फ्लाइओवर फोर डीएन ट्रेंस दोहरीकरण, मुजफ्फरपुर-सुगौली लाइन दोहरीकरण, विक्रमशिला – कटारिया लाइन दोहरीकरण शामिल है. 25 आरओबी और चार सब-वे की भी मंजूरी दी गयी है. विस्तृत पेज 21

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें