24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का झांसा दे किया यौन शोषण

भागलपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों की लंबी कतार लगी थी. एसएसपी ने एक एक कर सभी फरियादियों की शिकायतें सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया. सन्हौला थाना क्षेत्र के मौजा तनकमास गांव से एक महिला ने आवेदन में बताया था कि उसके गांव के ही मो दाऊद ने […]

भागलपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों की लंबी कतार लगी थी. एसएसपी ने एक एक कर सभी फरियादियों की शिकायतें सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

सन्हौला थाना क्षेत्र के मौजा तनकमास गांव से एक महिला ने आवेदन में बताया था कि उसके गांव के ही मो दाऊद ने शादी का प्रलोभन देकर छह साल तक उसका यौन शोषण किया और जब तीन अक्तूबर 2015 को शादी के लिए थाइमेट खिला कर हत्या की कोशिश की. बाद में परिजनों को जानकारी दी तो थाने में शिकायत दर्ज करायी और मायागंज अस्पताल में भरती करा इलाज करवाया. अब मो दाऊद केस उठाने की धमकी दे रहा है

और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. सन्हौला मंगाचक से मो मोख्तार ने अपनी पुत्री के अपहरण केस में कोई कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि साढ़ू ने दावत खिलाने के बहाने उनकी बेटी को बुलाया और साली को छोड़ कर पुत्री का अपहरण कर लिया. अब केस उठाने का धमकी दे रहा है. दुष्कर्म करने का प्रयास करने और असफल रहने पर मारपीट करने की शिकायत लेकर जगदीशपुर फतेहपुर पोखर गांव से एक पिता अपनी बेटी के साथ पहुंचे थे.

आवेदन में बताया था कि बेटी खेत की रखवाली कर रही थी. तभी कुछ बकरी फसल चरने लगी. उसे जब खेत से भगाया, तो टुनटुन तांती, निलेश तांती आदि ने दारू के नशे में पहले तो गाली गलौज किया और बाद में दुष्कर्म करने का प्रयास किया. असफल रहने पर घर पर आकर मारपीट की. सुलतानगंज से गणेश प्रसाद सिंह बेटे डॉ अजय सन्याल के हत्या आरोपितों द्वारा केस उठाने की धमकी देने की शिकायत लेकर आये थे.

नाथनगर चंपानगर के मो फिरोज मारपीट मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. सबौर सरधो की नीलम देवी, पति नरेंद्र प्रसाद मोबाइल पर रंगदारी मांगने वाले पप्पू यादव पर कार्रवाई नहीं होने की शिकायत लेकर आयी थी. इसी तरह दर्जनों लोग हत्या, अपहरण, रंगदारी, जमीनी विवाद व केस उठाने की धमकी आदि की शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे. एसएसपी ने सभी मामलों को सुनवाई के उपरांत संबंधित थाने को जल्द निबटारा का निर्देश दे अग्रसारित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें