भागलपुर : भागलपुर के नये डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने बुधवार को कार्यभार संभाला. एसएसपी विवेक कुमार ने उनके कार्यालय कक्ष में स्वागत किया. डीआइजी ने कहा कि जिले में उनकी प्राथमिकता पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराना और एक अप्रैल से शराबबंदी को पूर्णत: लागू कराना है.
वह यहां आम लोगों की मदद से सांप्रदायिक एकता को कायम रखेंगे. उन्होंने कहा कि शहर में जाम बड़ी समस्या है. इसके समाधान का उपाय किया जायेगा. आम लोगों के साथ मिलकर वे बेहतर कानून व्यवस्था कायम करेंगे. इसके लिए हर दिन अपने कार्यालय में लोगों से मिलेंगे.