थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव की विवाहिता मिस्टा देवी (20) की फांसी लगा कर उसके ससुराल वालों ने गांव के कुछ लोगों के सहयोग से हत्या कर शव गायब कर दिया.
Advertisement
फांसी लगा विवाहिता की हत्या
थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव की विवाहिता मिस्टा देवी (20) की फांसी लगा कर उसके ससुराल वालों ने गांव के कुछ लोगों के सहयोग से हत्या कर शव गायब कर दिया. जगदीशपुर : इस बाबत मृतका के भाई बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र के खरौनी निवासी रवि यादव ने थाना में हत्या की प्राथमिकी […]
जगदीशपुर : इस बाबत मृतका के भाई बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र के खरौनी निवासी रवि यादव ने थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका के पति पंकज यादव, ससुर कैलाश यादव व उसकी पत्नी, देवर के अलावा पड़ोसी जयनारायण यादव व फेकन यादव को आरोपी बनाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मृतका के भाई रवि यादव ने पुलिस को बताया कि साल भर पहले ही उसकी बहन की शादी कैलाश यादव के पुत्र पंकज यादव से हुई थी. शादी में हम लोगों ने दान दहेज भी दिया था. लेकिन, शादी के बाद मिस्टा के पति पंकज यादव व ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज मांगने लगे. उन लोगों ने कई बार 50 हजार रुपये की मांग की थी. 23 फरवरी को बदलूचक गांव के एक व्यक्ति ने मोबाइल से सूचना दी कि उसकी बहन की हत्या कर दी गयी है.
हम लोग गांव के कुछ लोगों के साथ बदलूचक पहुंचे. पंकज यादव व कैलाश यादव हम लोगों को देखते ही भाग गये. जब अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मेरी बहन की फांसी लगा कर हत्या कर शव गायब कर दिया गया है. इधर विवाहिता की हत्या को लेकर गांव में तरह-तरह के चर्चे हैं. घटना के पीछे अवैध संबंध की भी बात आ रही है.
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने कहा मामले की प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement