जगदीशपुर : जो भागवत कथा करा ले उसे तो मोक्ष मिलता ही है, लेकिन जो शुद्ध मन से भागवत कथा का श्रवण भी करता है, उसे भी मोक्ष की प्राप्ति होती है. ये बातें बालक स्वामी केशवाचार्य जी महाराज ने जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय मैदान पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के दूसरे दिन कहीं. उन्होंने कहा कि जिस प्रेम में वासना हो वह प्रेम धोखा देता है. धन से प्रेम की प्राप्ति नहीं हो सकती. प्रेम से ही प्रेम खरीदा जा सकता है. उन्होंने गुरु की महिमा व प्रेम के महत्व पर चर्चा की. कथा सुनने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. बीच बीच में भक्तिपूर्ण भजन पर श्रद्धालु झूम रहे थे.
Advertisement
धन से नहीं, प्रेम से ही प्रेम खरीदा जा सकता है : केशवाचार्य
जगदीशपुर : जो भागवत कथा करा ले उसे तो मोक्ष मिलता ही है, लेकिन जो शुद्ध मन से भागवत कथा का श्रवण भी करता है, उसे भी मोक्ष की प्राप्ति होती है. ये बातें बालक स्वामी केशवाचार्य जी महाराज ने जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय मैदान पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के दूसरे […]
कथा के बाद भजन संध्या के दौरान मुरादाबाद से पहुंचे वैष्णवी मंच के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया, तो कथा प्रशाल में कर सबका मन मोह लिया. कथा के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन समिति के संयोजक बीरबल मंडल ने बताया कि भागवत कथा के श्रवण के लिये आये श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिये भंडारा का आयोजन किया जा रहा है. जो कथा समाप्ति चक आयोजित की जायेगी.
भागवत कथा को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है. कथा के दौरान अध्यक्ष गोपीनाथ मंडल, भारती झा, उमेश पंजियारा, सुमन कुमार, गोपाल पंजियारा, बेचन मंडल, मुखिया घनश्याम मंडल, मदन मुरारी, भवेश पंजियारा, इंद्रजीत कुमार उर्फ सिंटू सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement