25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास: शिफ्ट होंगे पोल और तार, 8 लाख लोगों को होगा बिजली संकट

भागलपुर: बाइपास िनर्माण को लेकर अलाइनमेंट पर स्थित बिजली खंभे और तार को शिफ्टिंग किया जायेगा. इस कारण सबौर, नाथनगर, जगदीशपुर और गोराडीह प्रखंड की लगभग आठ लाख की आबादी को तक िबजली संकट झेलना पड़ेगा. पोल-तार शिफ्टिंग का काम कई महीने तक चलेगा. इस दौरान इन इलाकों की िबजली कटी रहेगी, क्योंकि इसके लिए […]

भागलपुर: बाइपास िनर्माण को लेकर अलाइनमेंट पर स्थित बिजली खंभे और तार को शिफ्टिंग किया जायेगा. इस कारण सबौर, नाथनगर, जगदीशपुर और गोराडीह प्रखंड की लगभग आठ लाख की आबादी को तक िबजली संकट झेलना पड़ेगा. पोल-तार शिफ्टिंग का काम कई महीने तक चलेगा. इस दौरान इन इलाकों की िबजली कटी रहेगी, क्योंकि इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. पोल-तार शिफ्टिंग को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने करीब 5.45 करोड़ रुपये का एस्टिमेट एनएच को सौंपा है, जिसे स्वीकृति के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भेजा गया है. इसकी स्वीकृति के साथ-साथ आवंटन मिलना बाकी है. आवंटन प्राप्त होते ही बिजली पोल और तार शिफ्टिंग का काम शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही शट डाउन के नाम पर बिजली कटनी शुरू हो जायेगी.
100 बिजली के पोल और तार होंगे शिफ्ट : बाइपास के अलाइनमेंट पर से करीब 100 की संख्या में बिजली के तार और पोल शिफ्ट होंगे. ये बिजली के पोल 33 केवी, 11 केवी व एलटी लाइन के हैं.
फ्रेंचाइजी कंपनी नहीं करेगी मदद, शिफ्टिंग में होगी परेशानी
प्रावधान के तहत फ्रेंचाइजी कंपनी ने एनएच को एस्टिमेट सौंपा है. शिफ्टिंग के नाम पर फ्रेंचाइजी कंपनी एस्टिमेट का 15 प्रतिशत सुपरविजन चार्ज भी वसूलेगी. मगर, शिफ्टिग में कंपनी कोई मदद नहीं करेगी. केवल जब, जिस समय शट डाउन मांगा जायेगा, तो शट डाउन देकर केवल मदद करेगी. बिजली के पोल और तार को दूसरे जगह शिफ्ट करने का कार्य एनएच और कार्य एजेंसी को संयुक्त रूप से करना है. इसके लिए उन्हें खुद का इंजीनियर और लाइन मैन रखना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें