भागलपुर: आइसीएसइ की 12वीं व 10वीं कक्षा के रिजल्ट में भागलपुर के छात्र-छात्रओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया. संत टेरेसा के 10वीं कक्षा के छात्र ज्ञानेश आनंद 97 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बने.
माउंट असीसी के 12वीं के छात्र एकांश ने विज्ञान संकाय में 94.5 प्रतिशत व साक्षी अग्रवाल ने वाणिज्य संकाय में 96.5 प्रतिशत अंक हासिल किया. दोनों अपने-अपने संकाय के जिला टॉपर बने. स्कूल प्रबंधन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
ज्ञानेश ने कक्षा में एकाग्रता व शिक्षक की बातें मान कर पढ़ाई करने, साक्षी ने रूटीन के साथ पढ़ाई करने व एकांश ने पढ़ाई के दौरान समय प्रबंधन को सफलता का राज बताया है.