भागलपुर: बरारी-तिलकामांझी सड़क पर सोमवार को बड़ी अप्रिय घटना होते-होते टल गयी. डीवीसी कॉलोनी के सामने सड़क किनारे एक विशाल और सूखा पेड़ दिन में अचानक बीच से ही टूट गया. गनीमत थी कि पेड़ सड़क के दूसरे किनारे के पेड़ के एक छोटी सी डाल पर जाकर अटक गया. अन्यथा पेड़ जिस तरह गिरा था, उसके नीचे से दर्जन भर बिजली के तार गुजरे थे. उसी दौरान माउंट कार्मेल स्कूल में छुट्टी हुई थी. सुबह से ही माघी पूर्णिमा को लेकर बरारी पुल घाट पर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ-जा रहे थे. इन वजहों से दिन भर तिलकामांझी-बरारी सड़क काफी व्यस्त रहा.
सूचना पर पहुंचा वन विभाग का कर्मी : पेड़ एक छोटी डाल पर अटका था, इस कारण उसके कभी भी बिजली तार पर गिरने की आशंका बनी हुई थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग ने एक जवान और लकड़ी काटनेवाले मजदूर को भेज दिया. लकड़हारे ने पेड़ को जड़ से काटना शुरू किया.
लगा लंबा जाम, जवान की नहीं सुन रहे थे लोग : वन विभाग के जवान दोनों तरफ वाहनों और लोगों को गुजरने से रोकने लगे. लेकिन कोई मोटरसाइकिल चालक उनकी सुनने को तैयार नहीं थे. स्थानीय युवक बांस-बल्लों के सहारे वाहनों को रोक रहे थे.