रात 12 बजे से सुफियाना कव्वाली और सुबह 4.13 बजे कुल-शरीफ और दुआ मांगी जायेगी. उक्त बातें मौलाना सैयद फराज वारसी ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान अपने आवास पर कही. उन्होंने बताया कि यह नौवीं जश्न-ए-वारिस आलम पनाह का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता देवाशरीफ से अाये शाद महमूद वारसी करेंगे.
वक्ता के रूप में वारिस महमूद वारिस, मौलाना सैयद हयात हलीमी, असलम वारसी, असद मुरादाबादी शिरकत करेंगे. वक्ताओं के द्वारा हजरत हाजी वारीस अली शाह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे. कव्वाली में कमर चंदन वारसी कलाम पेश करेंगे. प्रेसवार्ता के दौरान नौशाद खान वारसी, प्रो ताहिर हुसैन वारसी, हाजी सैफुल वारसी, हाफिज जसमीउद्दीन वारसी आदि उपस्थित थे.