भागलपुर: नागरिक विकास समिति के तत्वावधान में हुसैनाबाद में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब सात सौ लोगों का इलाज करते हुए उन्हें जरूरी चिकित्सकीय सलाह दी गयी.
शिविर में डॉ योगेश प्रसाद, डॉ मुकेश प्रसाद, डॉ मोना गोयल, डॉ निरव, डॉ संजय कुमार निराला, डॉ संजय कुमार ने 700 लोगों की सेहत जांची और आवश्यकतानुसार दवा दी. समिति के सलाहकार रमण कर्ण ने बताया कि संस्था द्वारा हर महीने नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया जायेगा, इसमें आइएमए भागलपुर का भी सहयोग लिया जायेगा.
इस अवसर पर विनोद पंडित, मो इम्तियाज, मेहताब आलम, विष्णु साह, मनोेज सिंह, नरेश साह, कौशल किशाेर ठाकुर, रजनीश साहू, प्रो एजाज अली रोज, मो तबरेज अख्तर, इमरान खान, मौसमी चंद्रा, विकास चंद्रा, राजेश कुमार, नितेश, चंद्रशेखर राय, डॉ सविता साह, अरूणा देवी, शंकर मोदी, रतन किशाेर, दीपक सिंह आिद मौजूद थे.