अमरजीत मंझला भाई था. छोटा भाई बाहर है. अमरजीत बराबर कहा करता था कि हम जिंदा नही रहेंगे. कभी-कभी कहीं चला जाता था. खोज कर घर लाना पड़ता था. घटना के समय वे बादरपुर गये थे. वह आरएमपी कंपाउंडर का काम करते हैं. घर आने पर लाश नीचे पड़ी थी, तो उसे खाट पर रखा. वहीं श्री सिंह की पत्नी नंदिनी देवी ने बताया कि वह जब 11:30 बजे दिन में छत पर गेहूं पसारने गयी, तो देखा की अमरजीत पंखे से झूल रहा है. नीचे उतर कर सबको घटना की जानकारी दी.
Advertisement
हादसा. युवक ने फांसी लगा कर दी जान
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के छोटी बादरपुर गांव में मानसिक रोगी अमरजीत कुमार सिन्हा(26) ने शनिवार को फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. उसने ग्रेजुएशन तक की शिक्षा ली थी. परिजनों के अनुसार मृतक ने फांसी क्यों लगायी और कब लगायी उन लोगों को पता नहीं है. एक सप्ताह पहले उसे साहेबगंज प्रत्याशा […]
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के छोटी बादरपुर गांव में मानसिक रोगी अमरजीत कुमार सिन्हा(26) ने शनिवार को फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. उसने ग्रेजुएशन तक की शिक्षा ली थी. परिजनों के अनुसार मृतक ने फांसी क्यों लगायी और कब लगायी उन लोगों को पता नहीं है.
एक सप्ताह पहले उसे साहेबगंज प्रत्याशा भवन से घर लाया गया था. उसके माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है. घटना की सूचना पर मधुसूदनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नाना के घर में मिलजुल कर रहते थे तीनों भाई. बड़े भाई चंद्र किशाेर सिंह ने बताया कि वे अपने नाना के घर तीनों भाई मिलजुल कर रह रहे हैं.
तरह-तरह की चर्चा
छोटी गनौरा बादरपुर पूरबवारी टोला के लाेगों का कहना था कि अमरजीत की मानसिक स्थिति पढ़ते-पढ़ते बिगड़ गयी थी. कुछ दिन पहले साहेबगंज गिरजा में भरती कराया गया था. मृतक ने आत्महत्या क्यों की, वे लोग कह नहीं सकते हैं. हो सकता दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण फांसी लगायी हो. दूसरी तरफ कुछ युवकों ने बताया कि फांसी लगाने की बात नहीं पच रही है. कारण जिस जगह अमरजीत ने फांसी लगाया है. वहां खड़ा होने पर ही पंखे से ऊपर अमरजीत की ऊंचाई हो जायेगी. अमरजीत के खाट पर पड़ा फांसी में प्रयोग किया गया गमछा और स्विच बोर्ड की दूरी से शक होता है. इन लोगों का पैतृक घर कहलगांव में है. नाना नानी के मरने पर यह घर इनकी मां सुलोचना देवी को मिला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement