बंद की पूर्व सूचना होने के कारण शहर की सभी दुकानें स्वत: बंद रही. बंद के दौरान बैंकों की शाखाओंं को भी बंद कराया गया. बंद के कारण शहर में लगभग आठ करोड़ का व्यापार प्रभावित रहा. जन अधिकार पार्टी और युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने ऑटो चालकों के साथ अभ्रद व्यवहार किया और मोटरसाइकिल और रिक्शा के पहिये से हवा निकाल दी.
युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राज कुमार यादव ने तो बंद के दौरान गांधीगिरी का परिचय दिया और कई लोगों को गुलाब फूल भी दिया. बंद कराने के दौरान विक्रमशिला के इंजन के आगे झंडा-बैनर लिये थे. इसके बावजूद विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय पर खुुली. बंद के कारण ट्रेन पकड़ने वाले और ट्रेन से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बंद कराने को लेकर पुलिस वालों भी चौकस नजर आये. बंद के पूर्व की घोषणा के कारण दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखा. दो बजे के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानों को धीरे-धीरे खोलना शुरू किया. बंद के दौरान आयोजित सभा में डाॅ आलोक ने कहा विधायक जब रक्षक के बजाय भक्षक बन जाये, तो जनता फरियाद लेकर कहां जाये.
बंद में जनअधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव उर्फ राजू, गौतम कृष्ण,जय प्रकाश यादव, ओम प्रकाश, चंद्रशेखर, सूरज राघव, अमित सहित कई कार्यकर्ता साथ थे.