संजीव हत्याकांड
Advertisement
बोरिंग से पानी पटाने को लेकर हुआ था विवाद
संजीव हत्याकांड कहलगांव : नारायणपुर गांव में गुरुवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे संजीव यादव की उसके चचेरे भाई गोपाल कृष्ण यादव ने गोली मार कर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शी मृतक के जुड़वां भाई राजीव रंजन यादव ने बताया कि संजीव अपने खेत में बोरिंग से पानी पटा रहा था. चचेरे भाई गोपाल कृष्ण यादव […]
कहलगांव : नारायणपुर गांव में गुरुवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे संजीव यादव की उसके चचेरे भाई गोपाल कृष्ण यादव ने गोली मार कर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शी मृतक के जुड़वां भाई राजीव रंजन यादव ने बताया कि संजीव अपने खेत में बोरिंग से पानी पटा रहा था. चचेरे भाई गोपाल कृष्ण यादव का मजदूर प्रसादी भी पास में ही बोरिंग चला रहा था. गोपाल बिजली के तार में टोका फंसा कर बोरिंग चलाता है और पटवन के लिए पानी बेचता है.
उसकी बिजली किसी कारण कट गयी. इसकी जानकारी उसे उसके मजदूर प्रसादी ने दी. गोपाल अपने पुत्र विकास यादव उर्फ बीट्टू (21) व पत्नी सरस्वती देवी के साथ खेत पर पहुंचा और संजीव को अपना मोटर बंद करने को कहा. उसने संजीव से कहा कि तुम्हारे मोटर के कारण ही मेरी बोरिंग की बिजली कटी है. वह काफी गुस्से में था. उसने अपने बेटे को पिस्तौल लाने को कहा. खेत से सटे घर से उसका बेटा पिस्तौल ले कर आया और अपने पिता को दे दी.
गोपाल ने फिर धमकी देते हुए संजीव को मोटर बंद करने को कहा. मोटर बंद नहीं करने पर अचानक गोपाल की पत्नी और बेटे ने संजीव को पकड़ लिया और गोपाल ने नजदीक से उसके सीने में गोली मार दी. मैने शोर मचाया, तो गोपाल ने मुझ पर भी पिस्तौल तान दी. गोली की आवाज और शोर सुन कर घर से संजीव की पत्नी, मेरी पत्नी, मां, पिताजी दौड़े-दौड़े आये. दूसरी ओर गोपाल, उसकी पत्नी और पुत्र फरार हो गये.
परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग : संजीव की शादी पांच साल पहले हुई थी. उसे चार साल का पुत्र कृष व दो साल की पुत्री है.
उसकी पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है. मां के चीत्कार से सभी का कलेजा फट रहा है. मां सुभद्रा देवी अस्पताल में बेटे का शव देख गश खा कर गिर पड़ी. वृद्ध पिता शालीग्राम यादव की आंखों से भी आंसू लगातार बह रहे थे. जुड़वां भाई व प्रत्यक्षदर्शी राजीव रंजन व उसकी पत्नी पूनम देवी, संजीव की बड़ी बहन शिक्षिका किरण देवी की चीख-पुकार से माहौल गमगीन था. वे पुलिस से हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराने की बात पर अड़े थे.
हमारे परिवार को सता रहा था गोपाल
मृतक की बहन किरण देवी ने कहा कि उसका चचेरा भाई गोपाल व उसका बेटा विकास अपनी राजनीति पहुंच व पैसे के बल पर मेरे परिवार को वर्षों से सता रहा था. कई बार झूठे मुक़दमे में भी फंसाया. लेकिन, हर बार पुलिस की जांच में गोपाल का आरोप झूठा साबित हुआ. इस बार तो उसने हमारा परिवार ही उजाड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement