23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में छिनतई की घटना नहीं दिखी,मामला फर्जी

होटल संचालक से लूट का मामला 15 फरवरी को खंजरपुर स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा के पास साढ़े सात लाख छिनतई की घटना की बात कही गयी थी राय होटल के मालिक मनमत कुमार राय से साढ़े सात लाख की छिनतई की बात कही थी मनमत राय ने कहा था उससे बाइक सवार ने पैसे छीने […]

होटल संचालक से लूट का मामला

15 फरवरी को खंजरपुर स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा के पास साढ़े सात लाख छिनतई की घटना की बात कही गयी थी
राय होटल के मालिक मनमत कुमार राय से साढ़े सात लाख की छिनतई की बात कही थी
मनमत राय ने कहा था उससे बाइक सवार ने पैसे छीने
भागलपुर : राय होटल के मालिक मनमत राय से 15 फरवरी को साढ़े सात लाख की लूट का मामला फर्जी साबित होता जा रहा है. बुधवार को पुलिस ने 15 फरवरी का उस जगह का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जहां छिनतई की बात की गयी थी. मनमत राय ने कहा था कि 15 फरवरी को दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर खंजरपुर स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा के पास ही दो बाइक सवार ने उससे साढ़े सात लाख छीन लिये.
पुलिस ने उस जगह और उस समय का सीसीटीवी फुटेज देखा, तो उसमें कहीं भी छिनतई की घटना नहीं दिखी. पुलिस को बताया गया था छिनतई करनेवाले एक ने हेलमेट पहना था जबकि दूसरे ने अपना चेहरा ढका था. बरारी थाना प्रभारी केके अकेला ने कहा कि फुटेज में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा.
..तो इसलिए इस घटना की बात कही ?. यह पता चला था कि मनमत राय ने घंटाघर स्थित ग्रामीण बैंक से 2007 में सात लाख लोन लिया था. सूद के साथ कुल 12 लाख रुपये उसे बैंक को लौटाना था. अदालत में समझौता हुआ और कुल 7 लाख 60 हजार में बात तय हुई. मनमत को 15 फरवरी को बैंक को पैसा देना था. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बैंक को पैसे वापस नहीं करने को लेकर उसने छिनतई का नाटक किया. हालांकि जांच अभी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें