मामला अटका तो रुक सकता है बाइपास का निर्माण कार्य
Advertisement
बाइपास : मकान तोड़ना जारी,पाेल पर निर्णय नहीं
मामला अटका तो रुक सकता है बाइपास का निर्माण कार्य भागलपुर : बुधवार को बाइपास के रास्ते में आये पुराने मकान के कुछ भाग को तोड़ा गया. 11 बजे से ही एनएच विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा बुलडोजर से मकान के हिस्सों को तोड़ना शुरू किया गया. इस मकान के मालिक दीपक सिंह ने बताया […]
भागलपुर : बुधवार को बाइपास के रास्ते में आये पुराने मकान के कुछ भाग को तोड़ा गया. 11 बजे से ही एनएच विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा बुलडोजर से मकान के हिस्सों को तोड़ना शुरू किया गया. इस मकान के मालिक दीपक सिंह ने बताया कि यह मकान साठ साल पुराना था. जमीन का मुआवजा तो मिल गया, लेकिन मकान का मुआवजा नहीं मिला है. दूसरी ओर बुधवार को भी एनएच और फ्रेंचाइजी कंपनी के बीच बिजली के खंभे की शिफ्टिंग का मामला जस का तस फंसा रहा.
कंपनी के टेक्निकल हेड अमित रंजन ने कहा कि कंपनी का एसेसमेंट सही है. इसको भूतल परिवहन मंत्रालय को भेजना था, लेकिन एनएच विभाग द्वारा इस एसेसमेंट पर संदेह जता कर उसे फिर कंपनी को भेज दिया गया है. अब इस मामले में कंपनी भी अड़ गयी है कि कंपनी ने 5.45 करोड़ रुपया का एसेसमेंट किया है, जो सही है. अगर विभाग और कंपनी के बीच इसी तरह का जिच कायम रहा, तो कई सालों बाद जिस बाइपास का निर्माण शुरू हुआ इस मामले को लेकर पेच में फंस जायेगा.
वहीं इस मामले में एनएच के कार्यपालक अभियंता से उनके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गयी, तो पहले व्यस्त बताया और बाद में स्विच आॅफ कर दिया गया. बुधवार को बाइपास का निर्माण कार्य हो रहा था. बाइपास के लिए मिट्टी भराई का काम हो रहा था. मिट्टी भराई लगे मजदूर अपने काम में लगे हुए थे. लेकिन जिस तरह बाइपास का काम होना था उस तरह से काम नहीं हो रहा था.
बाइपास मामले में सांसद और भाजपा नेता ने कहा : बाइपास निर्माण मामले में सांसद बुलो मंडल और भाजपा नेता दीपक सिंह आमने-सामने हो गये हैं. भाजपा नेता दीपक सिंह ने वर्तमान सांसद बुलो मंडल और पूर्व भाजपा सांसद शाहनवाज हुसैन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाइपास का श्रेय लेने में दोनों नेता लगे हुए हैं. जब 2004 में बाइपास के लिए नापी हुई थी, तो उस समय इन दो नेताओं का अता पता नहीं था और आज श्रेय लेने में लगे हैं.
राजद सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भाजपा नेता दीपक सिंह के बयान पर कहा कि जीत के बाद मेरी प्राथमिकता बाइपास का निर्माण कार्य शुरू कराना था, जो मैंने किया. बाइपास निर्माण में आनेवाली सभी बाधाओं को दूर किया. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है, बोलने का सबको अधिकार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement