17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में हर प्रखंड से 50 कांग्रेसी चुनाव लड़ें : पुनिया

राजीव गांधी पंचायती राज के समन्वयक अमित पुनिया ने कहा भागलपुर : राजीव गांधी पंचायती राज के समन्वयक अमित पुनिया ने कहा कि पंचायत में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व अधिक हो और हर वर्ग के लोग इस चुनाव को लड़े, यही कांग्रेस पार्टी का मकसद है. पूरे राज्य में होनेवाले इस चुनाव के कांग्रेस के समन्वयक […]

राजीव गांधी पंचायती राज के समन्वयक अमित पुनिया ने कहा

भागलपुर : राजीव गांधी पंचायती राज के समन्वयक अमित पुनिया ने कहा कि पंचायत में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व अधिक हो और हर वर्ग के लोग इस चुनाव को लड़े, यही कांग्रेस पार्टी का मकसद है. पूरे राज्य में होनेवाले इस चुनाव के कांग्रेस के समन्वयक श्री पुनिया ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि जिले के सभी 16 प्रखंडों में कांग्रेस के तीन-तीन प्रतिनिधि बनाये गये हैं. ये हर प्रखंड के सभी पंचायत में जाकर चुनाव के बारे में लोगों को जानकारी देंगे और चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित करेंगे. हर प्रखंड में कांग्रेस और कांग्रेस की विचारधारा माननेवाले 50-50 लोग चुनाव लड़े, यही लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने कहा कि बांका में पिछले माह आठ जिले के कांग्रेस सदस्यों की बैठक करायी थी, जिसमें चुनाव लड़ने के बारे में जानकारी दी गयी थी. समन्वयक ने कहा कि चुनाव के पहले एक जिला सम्मेलन होगा, जिसमें चुनाव लड़नेवाले सभी प्रत्याशियों को बुलाया जायेगा. सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला के पदाधिकारी भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेसी चुनाव लड़ेंगे उनका रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा ताकि उन्हें चुनाव में फीडबैक मिलता रहे.
राजस्थान से बुलेट मोटरसाइकिल से आये पुुनिया ने कहा कि राजीव गांधी के पंचायती राज के सपने को साकार करना ही हर कांग्रेसी का लक्ष्य है. जल्द ही जिले के हर पंचायत में सघन दौरा कर लोगों को इस चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा. प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुजफ्फर अहमद, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय राणा और अमित आनंद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें