भागलपुर : भाकपा माले, भाकपा, माकपा, एसयूसीआइ-सी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भीखनपुर स्थित भाकपा कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी व संघ परिवार के बढ़ते राजनीतिक उत्पात से उत्पन्न स्थिति पर विचार किया. बैठक में वाम नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया को भी दलित शोध छात्र राेहित बेमूला की तरह एक सोची समझी साजिश के तहत राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार बनाया गया ताकि जेएनयू की पूरी जनवादी संस्कृति, मूल्यों व मान्यताओं पर हमला किया जा सके.
बैठक में विभाजनकारी घृणित साजिशों का विरोध करने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर चरणबद्ध आंदोलन 19 फरवरी को विरोध मार्च, 23 फरवरी को संयुक्त धरना व 29 फरवरी को जन कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य एसके शर्मा, जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, मुकेश मुक्त, भाकपा के जिला सचिव डॉ सुधीर शर्मा, गणेश सिंह, अनिल कुमार, माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद, मनोहर मंडल, एसयूसीआइ के नेता दीपक मंडल उपस्थित थे.