डराने लगा है ज्वाइंट एक्सपेंशन
Advertisement
विक्रमशिला सेतु. वाहन पार करने के दौरान थर्रा उठता है पुल
डराने लगा है ज्वाइंट एक्सपेंशन भागलपुर : विक्रमशिला सेतु का ज्वाइंट एक्सपेंशन अब लोगों को डराने लगा है. ज्वाइंट से अधिकतर जगहों से रबड़ गायब हो चुका है. गेपिंग बढ़ने और बॉल-बेरिंग में खराबी आने से एक स्लैब दूसरे स्लैब के समानांतर नहीं रह गया है. इस वजह से सड़क का एक पार्ट दूसरे से […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु का ज्वाइंट एक्सपेंशन अब लोगों को डराने लगा है. ज्वाइंट से अधिकतर जगहों से रबड़ गायब हो चुका है. गेपिंग बढ़ने और बॉल-बेरिंग में खराबी आने से एक स्लैब दूसरे स्लैब के समानांतर नहीं रह गया है. इस वजह से सड़क का एक पार्ट दूसरे से ऊपर-नीचे हो गया है. इसके बावजूद पुल निर्माण निगम के अधिकारी बेफिक्र हैं. इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
15 करोड़ के डीपीआर को नहीं मिल रही मंजूरी : विक्रमशिला सेतु के मरम्मत के लिए आठ करोड़ रुपये का डीपीआर हेडक्वार्टर भेजे आठ माह बीत चुका है. इसे अब तक मंजूरी नहीं मिली है. हेडक्वार्टर इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. आठ माह पहले जब चेयरमैन विनय कुमार भागलपुर आये थे, तो उन्होंने खुद स्वीकार किया था कि जिस एजेंसी से जांच करायी जा रही है, उसके प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार पुल की स्थिति जर्जर है. इसका बॉल बेरिंग खराब हो चुका है. स्लैब एक-दूसरे के समानांतर नहीं है. पुल का मरम्मत किया जायेगा. डीपीआर बनाने कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement