…तो क्या नहीं हुई लूट?
Advertisement
होटल संचालक से लूट. सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा
…तो क्या नहीं हुई लूट? राय होटल के मालिक मनमत कुमार राय से साढ़े सात लाख की लूट मामले की जांच कर रही पुलिस को घटना पर संदेह मंगलवार को बरारी पुलिस ने मनमत राय को पूछताछ के लिए बुलाया पर वे नहीं आये भागलपुर : सोमवार को दोपहर में खंजरपुर स्थित एसबीआइ की मुख्य […]
राय होटल के मालिक मनमत कुमार राय से साढ़े सात लाख की लूट मामले की जांच कर रही पुलिस को घटना पर संदेह
मंगलवार को बरारी पुलिस ने मनमत राय को पूछताछ के लिए बुलाया पर वे नहीं आये
भागलपुर : सोमवार को दोपहर में खंजरपुर स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से कुछ दूरी पर राय होटल के मालिक मनमत राय से साढ़े सात लाख की लूट की घटना संदेह के घेरे में आती दिख रही है. पुलिस की शुरुआती छानबीन में घटना को सही नहीं माना जा रहा है. लूट की घटना पर संदेह इसलिए भी उत्पन्न हो रहा क्योंकि मंगलवार को बरारी पुलिस द्वारा बार बार कॉल किये जाने के बाद भी मनमत राय ने बात नहीं की. पुलिस मनमत राय को पूछताछ के लिए बुलाना चाह रही थी पर वे नहीं आये.
कहीं इस वजह से तो नहीं हुआ ये सब. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि मनमत राय ने घंटाघर स्थित ग्रामीण बैंक से 2007 में सात लाख लोन लिया था. सूद के साथ कुल 12 लाख रुपये उसे बैंक को लौटाना था.
अदालत में समझौता हुआ और कुल 7 लाख 60 हजार में बात तय हुई. मनमत को 15 फरवरी को बैंक को पैसा देना था. उसी दिन लूट की घटना की बात सामने आयी. पुलिस का कहना है कि मनमत ने 49 हजार एसबीआइ के सिटी ब्रांच से निकाला और दस हजार उसने मेन ब्रांच से निकालने की बात कही. उसने पुलिस को बताया कि सात लाख रुपये वह अपने पास लेकर आया था. सवाल यह भी उठ रहा है कि सिटी ब्रांच से लौटते हुए वह घंटाघर जाकर बैंक में साढ़े सात लाख रुपये जमा कर सकता था पर वह सिर्फ 10 हजार निकालने के लिए मेन ब्रांच तक उतने पैसे पास में लेकर क्यों आया.
उतने कम समय में पैसे कैसे उड़ा लिये . मनमत राय ने पुलिस को बताया है कि वे बाइक से जा रहे थे और सामने से आ रही बाइक पर बैठे बदमाश ने उनसे रुपये का बैग छीन लिया. मनमत और अपराधियों की बाइक की स्पीड 30-30 किमी की भी रही होगी तो इनकी रिलेटिव स्पीड 60 किमी होती है. ऐसे में एक सवाल उठता है कि 60 की स्पीड में बैग छीनने के लिए सेकेंड से भी काफी कम समय चाहिए तो उतने कम समय में बैग कैसे छीना गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement