कहलगांव : कहलगांव अनुमंडल के इकलौते अंगीभूत कॉलेज एसएसवी कॉलेज में पिछले दिनों प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक-कर्मचारी के बीच चली लड़ाई के बाद स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हो पायी है. प्राचार्य के प्रति शिक्षकों व कर्मचारियों में अभी भी रोष दीख रहा है. इधर शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव जयप्रकाश सिंह कहते हैं कर्मचारियों […]
कहलगांव : कहलगांव अनुमंडल के इकलौते अंगीभूत कॉलेज एसएसवी कॉलेज में पिछले दिनों प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक-कर्मचारी के बीच चली लड़ाई के बाद स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हो पायी है. प्राचार्य के प्रति शिक्षकों व कर्मचारियों में अभी भी रोष दीख रहा है. इधर शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव जयप्रकाश सिंह कहते हैं
कर्मचारियों को अपमानित करना दुखद है. प्राचार्य के इस बर्ताव का हम विरोध करते रहेंगे. दूसरी ओर कॉलेज सूत्रों के अनुसार भूटा व शिक्षक संघ ने यह मामला कुलपति तक पहुंचा दिया है.
इस लड़ाई के कारण कॉलेज में पठन-पाठन भी प्रभावित हुआ, जो अभी तक पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाया है. कक्षा में अभी भी विद्यार्थियों की काफी कम उपस्थिति हो रही है.
शिक्षकों की कमी से जूझ रहा कॉलेज : छात्रों ने बताया कि कॉलेज में स्वीकृत 43 शिक्षकों के पद हैं. लेकिन, यहां अभी 18 शिक्षक ही हैं. शिक्षकों के अभाव में ही राजनीति शास्त्र, अंगरेजी, संस्कृत, आइआरपीएम, गणित, वनस्पति विज्ञान व रसायन शास्त्र की पढाई महीनों से बंद है. इस लड़ाई में छात्र-छात्रा ही पिस रहे हैं.