पीरपैंती : गौथल्स पब्लिक स्कूल पीरपैंती के काॅन्फ्रेंस हॉल में समारोह आयोजित कर नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने दशवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी. समारोह में मुख्य अतिथि रोहिणी चेरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक डॉ आदित्य कुमार सिंह ने कहा कि गौथल्स स्कूल ने जो आपको अनुशासन का पाठ पढ़ाया वह अन्यत्र दुर्लभ है.
उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्राचार्य डॉ प्रतिभा सिंह ने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता की अंगुलियां थामे रोते हुए सकूल में दाखिला लेते है. यहां उन्हें 12 वर्षों के समुचित पोषण से सुविकसित, पुष्पित और पल्लवित किया जाता है. हंसते हुए वृक्ष के समान संसार के कल्यानार्थ आज उन्हें विदा करते हुए हमें सुखद अनुभूति हो रही है. इस अवसर पर नोमिनी डायरेकटर शिव बाबू सभी शिक्षक, छात्र व विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे.