चाचा संजय सिंह ने दर्ज करायी प्राथमिकी, तीन नामजद
Advertisement
विसर्जन में बुला गुड्डू को मार डाला
चाचा संजय सिंह ने दर्ज करायी प्राथमिकी, तीन नामजद बिहपुर/नवगछिया : बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र के कहारपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार की रात युवक शैलेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की हत्या की प्राथमिकी मृतक के चाचा संजय सिंह के बयान पर दर्ज कर ली गयी है. तीन लोगों को आरोपी बनाया गया […]
बिहपुर/नवगछिया : बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र के कहारपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार की रात युवक शैलेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की हत्या की प्राथमिकी मृतक के चाचा संजय सिंह के बयान पर दर्ज कर ली गयी है. तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. संजय सिंह ने बताया कि गुड्डू खाना खाने के लिए घर जा रहा था. इसी दौरान कहरापुर के प्रभाष यादव, अनिल यादव व बेचन यादव उसे प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने के लिए बुला कर ले गया. विसर्जन में सभी साथ चल रहे थे. जब जुलूस बीच गांव में पहुंचा, अचानक तीनों ने मिल कर उसे गोली मार दी. शैलेश के सीने में दो गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
बजरंगबली स्थान परिसर में स्थापित प्रतिमा का निकला था विसर्जन जुलूस
कहाररपुर बजरंग बली मंदिर परिसर में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन जुलूस देर शाम करीब सात बजे निकला था. विसर्जन जुलूस घाट के पास पहुंचने ही वाला था. तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
पहले हुआ विवाद फिर मार दी गोली
विसर्जन जुलूस गांव के ग्रामीण सड़क से होकर निकाला जा रहा था. जुलूस गांव के ब्रह्मदेव पासवान के घर के समीप था. इस दौरान कुछ बातों को लेकर प्रभाष यादव, अनिल यादव एवं बेचन यादव से शैलेश की बाता बाती होने लगी थी. मृतक के चाचा संजय सिंह एवं स्थानीय लोगों ने कहा बाता बाती होते हाते तीनों ने हथियार निकला और शैलेश को गोली मार दी. गोली की आवाज सुन वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. मौके पर तीनो वहां से भाग निकले. अपराधियों ने शैलेश को काफी करीब से गोली मारी थी. शैलेश के सीने मे दो गोली लगने के निशान थे. दोनों गोली सीने को भेदती हुई बाहर निकल गयी थी.
अपराधियों की आंखों को बन गया था कांटा : शैलेश के बड़े भाई रवि शंकर सिंह व राम मिलन सिंह ने कहा कि शैलेश गांव में सब से मिल जुल कर रहता था. गांव में उसकी खासी पैठ थी. तीनों अभियुक्त अपराधी प्रवृत्ति के हैं. इन लोगों को शैलेश की लोकप्रियता खटकती थी. इसलिए साजिश कर उसकी हत्या कर दी. रवि शंकर सिंह ने कहा कि शैलेश या हम लोगों की किसे से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. लेकिन, शैलेश का गांव के लोगों में पैठ होना अपराधियों को रास नहीं आ रहा था.
पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना : बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र मृतक शैलेश को देखने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. विधायक ने पुलिस से हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.
हंशिका के सिर से उठ गया पिता का साया, श्वेता का उजड़ गया सुहाग : सरस्वती पूजा को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय था. विसर्जन को लेकर हर ओर उत्साह था. गांव के युवक झूम रहे थे. लेकिन एक झटके में सारा उमंग मातम में बदल गया. शैलेश की हत्या के बाद परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल मातम में बादल गया. गुड्डू की पत्नी श्वेता का बुरा हाल है. चार माह की बच्ची हंशिका के सिर से पिता का साया उठ गया है. उसे देख सभी की आंखें भर आती हैं. गड्डू छह भाई बहनों में सबसे छोटा था. इसे बड़े दो भाई रवि शंकर सिंह पूर्णिया एवं राम मिलन सिंह भागलपुर में काम करते हैं. शैलेश की शादी वर्ष 2014 में मीरगंज के चंदवा में हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement