परीक्षा विभाग से छात्रों के सत्र की जानकारी मांगी गयी
Advertisement
अवैध छात्रों को होस्टल से निकालने की प्रक्रिया शुरू
परीक्षा विभाग से छात्रों के सत्र की जानकारी मांगी गयी डीएसडब्ल्यू ने सभी पीजी छात्रावास अधीक्षकों के साथ की बैठक भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे छात्र -छात्राओं को हटाने के लिए विवि प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. विवि प्रशासन ने 100 से अधिक छात्र […]
डीएसडब्ल्यू ने सभी पीजी छात्रावास अधीक्षकों के साथ की बैठक
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे छात्र -छात्राओं को हटाने के लिए विवि प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. विवि प्रशासन ने 100 से अधिक छात्र -छात्राओं की पूरी जानकारी परीक्षा विभाग से उपलब्ध कराने के लिए कहा है. जानकारी मांगी गयी है कि उन छात्रों का सत्र कब से कब तक था. रिजल्ट कब प्रकाशित किया गया था.
इधर, डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने बताया कि अवैध रूप से छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राओं को हटाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. परीक्षा विभाग नियंत्रक से उन छात्रों की सारी जानकारी एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. सभी पीजी छात्रावास अधीक्षकों के साथ बैठक की गयी है. छात्रावास में कितनी सीट खाली है, इसकी सूची मांगी गयी है. सूची के आधार पर छात्रावास में नामांकन लिया जायेगा. विवि के लगातार बंद रहने के कारण छात्रावास खाली कराने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. अब इस संबंध में विवि प्रशासन को सारी जानकारी दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement