भागलपुर : नक्सली गतिविधि मामले में गिरफ्तार मनश्याम पिछले पांच साल से अपने घर से फरार है. इस दौरान वह कहां रहता था, किसके – किसके साथ उनका मिलना होता था और कौन- कौन से काम में लिप्त था, इसकी जानकारी जुटा रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस तकनीकी सेल कॉल डिटेल व अन्य अनुसंधान तरीके से इसका पता लगा रही है. पुलिस मनश्याम महतो के हर दिन की गतिविधि का पता लगा रही है.
तातारपुर पुलिस ने पिछले दिनों स्टेशन रोड से नक्सली साहित्य व कैलेंडर के साथ मनश्याम को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस मामले में प्रॉक्टर व डॉ कपिलदेव मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और पूछताछ के बाद बांड भरवा कर छोड़ दिया था. वरीय पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि मनश्याम महतो के नक्सली गतिविधि में शामिल होने और इस कनेक्शन में रहे लोगों के बारे में पुलिस अनुसंधान कर रही है. पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही इस मामले में दोषी लोगाें पर कार्रवाई हो सकती है.