वीडियो कांफ्रेंस : एसएफसी के प्रति जतायी नाराजगी
Advertisement
मुख्य सचिव ने मांगी कालाबाजारी की रिपोर्ट
वीडियो कांफ्रेंस : एसएफसी के प्रति जतायी नाराजगी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार या राइस मिलर या फिर उनके रिश्तेदार अब नहीं होंगे ट्रांसपोर्टर भागलपुर : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सोमवार को राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के प्रति नाराजगी जतायी. अनाज की कालाबाजारी पर संज्ञान लेते हुए डीएम आदेश तितरमारे […]
जनवितरण प्रणाली के दुकानदार या राइस मिलर या फिर उनके रिश्तेदार अब नहीं होंगे ट्रांसपोर्टर
भागलपुर : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सोमवार को राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के प्रति नाराजगी जतायी. अनाज की कालाबाजारी पर संज्ञान लेते हुए डीएम आदेश तितरमारे से पूरी जानकारी देने को कहा. उन्होंने कहा कि लाभुक तक खाद्यान्न पहुंचाने के संबंध में अब तक जो रिपोर्ट मिल रही थी, उसमें उन्हें सब कुछ ठीक ठाक बताया जाता रहा है. कालाबाजारी का खुलासा से ही पता चला है कि वास्तव में खाद्यान्न कहां जाता है. डीएम ने अनाज कालाबाजी में सात एफआइआर दर्ज करने की जानकारी दी.
साथ ही इस बात से भी अवगत कराया गया कि जल्द ही एक और एफआइआर दर्ज कराया जायेगा. डीएम ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि पीडीएस डीलर और राइस मिलर ही ट्रांसपोर्टर का भी काम करता है, जिससे अनाज की कालाबाजारी की आशंका बढ़ जाती है. मुख्य सचिव ने एफआइआर के बाद चल रही पुलिस जांच की सही मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया. कहा कि इस मामले में जो दोषी हो, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीद व आपूर्ति की समीक्षा की गयी. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार या राइस मिलर या फिर उनके रिश्तेदार अब ट्रांसपोर्टर नहीं होंगे. अगर कोई है, तो उसको हटाने की कार्रवाई हो सकती है. इस मामले में सर्कुलर जारी किया जायेगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीएम के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा, एसएफसी के जिला प्रबंधक व अन्य थे.
1029 किसानों से लिया गया धान : वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीद व आपूर्ति की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि चयनित 55 पैक्सों द्वारा अब तक कुल 1029 किसानों से धान लिया गया है. कुल 5366.01 मीट्रिक टन धान की खरीद हो सकी है. धान के एवज में पैक्सों ने 700 क्विंटल चावल एसएफसी को जमा करा दिया है. जिला का लक्ष्य 40500 मीट्रिक टन धान खरीदने का है. मुख्य सचिव ने धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ ही 31 मार्च से पहले लक्ष्य के अनुरूप खरीद कार्य करने कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement